शिवसेना नेता संजय राउत ने आरोप लगाया है कि अमरावती के सांसद नवनीत राणा ने बिल्डर और फिल्म फाइनेंसर यूसुफ लकड़ावाला से 80 लाख रुपये का कर्ज लिया, जिनकी हाल ही में जेल में मौत हो गई थी। राउत के अनुसार, लकड़ावाला को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में और डी-कंपनी के साथ उसके संबंधों के लिए गिरफ्तार किया था। राउत ने इस मामले की ईडी से जांच कराने की मांग की और कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है। राउत का कहना है कि ईडी ने यूसुफ लकड़वाला के तमाम खातों की जांच की, पैसा कहां से आया, कहां गया लेकिन ईडी ने यूसुफ लकड़वाला द्वारा नवनीत राणा को भेजे गए पैसे की जांच नहीं की। ईडी उनसे कब पूछताछ करेगी? कोई नवनीत राणा को बचाने की कोशिश कर रहा है। इससे साफ है कि हाल ही में महाराष्ट्र में हुई घटनाओं में अंडरवर्ल्ड का कनेक्शन था।
'हनुमान चालीसा' मामले में शिवसेना और राणा दंपती के बीच विवाद छिड़ गया है। नवनीत राणा औऱ उनके विधायक पति रवि राणा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पैतृक निवास मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा पढ़ने की घोषणा की थी। शिवसैनिकों ने जब इसका जबरदस्त विरोध किया तो राणा दंपती ने अपनी घोषणा वापस ले ली। बाद में पुलिस ने उनके खिलाफ दो एफआईआर दर्ज की। उन पर राजद्रोह का आरोप भी लगाया गया है। उसके खिलाफ उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज करते हुए कहा कि राज्य सरकार को ऐसा करने का अधिकार है। राणा दंपती इस समय जेल में हैं और निचली अदालत में उनके मामले की सुनवाई हो रही है।
अपनी राय बतायें