loader
रुझान / नतीजे चुनाव 2024

झारखंड 81 / 81

इंडिया गठबंधन
56
एनडीए
24
अन्य
1

महाराष्ट्र 288 / 288

महायुति
233
एमवीए
49
अन्य
6

चुनाव में दिग्गज

कल्पना सोरेन
जेएमएम - गांडेय

जीत

गीता कोड़ा
बीजेपी - जगन्नाथपुर

हार

वायु प्रदूषण से 10 शहरों में रोज़ाना 7% से अधिक मौतें, दिल्ली टॉप परः रिपोर्ट

द लैंसेट प्लैनेटरी हेल्थ जर्नल में प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के 10 प्रमुख शहरों में रोजाना 7 फीसदी मौतें खराब आब-ओ-हवा से हो रही हैं। इन शहरों में हवा की गुणवत्ता पीएम 2.5 है जो वायु प्रदूषण का नतीजा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की सुरक्षित सीमा से यह बहुत ज्यादा है। .

लैंसेट की यह स्टडी रिपोर्ट अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता, मुंबई, पुणे, शिमला और वाराणसी शहर के डेटा विश्लेषण पर आधारित है। इससे पता चला कि PM2.5 का लेवल, छोटे कणों के जरिए फेफड़ों और खून की नसों में गहराई तक प्रवेश कर जाता है। डब्ल्यूएचओ का मानना है कि 99.8 फीसदी दिनों में 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर ही सुरक्षित सीमा है। लेकिन इससे अधिक खतरनाक है। 
ताजा ख़बरें
लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में पीएम 2.5 वायु प्रदूषण की वजह से रोज़ाना और सालाना मौतों का हिस्सा सबसे अधिक है। दिल्ली की हवा में 2.5 माइक्रोमीटर या उससे छोटे कण शामिल होते हैं। ये हानिकारक कण मुख्य रूप से वाहनों और इंडस्ट्रियल कॉर्बन से पैदा होते हैं।

राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण की वजह से सालाना लगभग 12,000 मौतें दर्ज होती हैं, जो राजधानी में होने वाली कुल मौतों का 11.5 फीसदी है।


रिसर्चरों का कहना है कि भारतीय शहरों में रोजाना PM 2.5 लेवल के प्रदूषण के संपर्क में आने से मौत का खतरा बढ़ जाता है। इस अध्ययन में एक चौंकाने वाला निष्कर्ष भी निकला है। उसके मुताबिक दो दिनों में मापी गई पीएम2.5 एयर क्वॉलिटी में 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की वृद्धि हो गई। इससे रोजाना के मृत्यु दर में भी 1.4 फीसदी की बढ़ोतरी हो गई। यानी रोजाना पीएम 2.5 लेवल में अगर बढ़ोतरी होती है तो यह लेवल 2.7 फीसदी तक पहुंच जाता है। यह डब्ल्यूएचओ के मानक से कहीं ज्यादा है और भयावह स्थिति को दर्शाता है।

डब्ल्यूएचओ 24 घंटे की अवधि में 15 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर को सुरक्षित जोखिम मानता है, जबकि भारतीय स्टैंडर्ड 60 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की अनुमति देता है। शहर विशेष के डेटा से पता चला है कि दिल्ली में PM2.5 के स्तर में 10 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की बढ़ोतरी पर दैनिक मृत्यु दर में 0.31 फीसदी की वृद्धि हो जाती है, जबकि बेंगलुरु में 3.06 फीसदी की वृद्धि हो जाती है। यानी बेंगलुरु में इंडस्ट्रियल प्रदूषण इसे और बढ़ा देता है और दिल्ली से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है।

रिपोर्ट में बताया गया है कि बेंगलुरु, चेन्नई और शिमला में वैसे तो वायु प्रदूषण बाकी जगहों से कम है लेकिन कई बार स्थानीय कारण अचानक ही अपनी भूमिका निभाते हैं और प्रदूषण का लेवल बढ़ जाता है।

लैंसेट रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पीएम2.5 के अल्पकालिक जोखिम से होने वाली और दैनिक मृत्यु दर का पता लगाने के लिए 2008 से 2019 तक दस भारतीय शहरों में लगभग 36 लाख दैनिक मौतों का विश्लेषण किया गया। अध्ययन में शामिल इन शहरों में अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, पुणे, शिमला और वाराणसी शामिल हैं।

देश से और खबरें
इस अध्ययन में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (बीएचयू) और सेंटर फॉर क्रॉनिक डिजीज कंट्रोल, नई दिल्ली के रिसर्चर शामिल थे। रिसर्चरों का कहना है कि एयर क्वॉलिटी की सीमा कड़ाई से लागू करके ही मौतों को रोका जा सकता है।

डब्ल्यूएचओ का दावा है कि पृथ्वी पर लगभग हर कोई तय मात्रा से ज्यादा वायु प्रदूषण के संपर्क में है, जिससे गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा हो रहा है। लेकिन PM 2.5 कणों के लंबे समय तक संपर्क में रहने से स्ट्रोक, हृदय रोग, फेफड़ों का कैंसर और विभिन्न अन्य सांस संबंधी बीमारियाँ हो सकती हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें