loader

मैं पक्का भारतीय, विदेशी घोषित करने से दुखी हूँ: सनाउल्लाह

ताउम्र सेना में रहकर देश की सेवा करने वाले मोहम्मद सनाउल्लाह इस बात से बेहद दुखी हैं कि उन्हें ‘विदेशी’ कहा गया। जमानत पर बाहर आने के बाद एनडीटीवी से बातचीत में सनाउल्लाह ने कहा कि 30 साल तक देश की सेवा करने के बाद उनके साथ ऐसा सलूक किया गया। बता दें कि सनाउल्लाह और उनके परिवार पर अवैध तरीक़े से भारत में रहने का आरोप लगा था। इसके बाद सनाउल्लाह को 29 मई को हिरासत में ले लिया गया था।
गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने 7 जून को सनाउल्लाह को रिहा करने का आदेश दिया था। अदालत ने इस मामले में केंद्र और राज्य सरकार को भी नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही चुनाव आयोग, नैशनल रजिस्टर ऑफ़ सिटीजन (एनआरसी) के अधिकारियों और असम बॉर्डर पुलिस के रिटायर्ड जाँच अधिकारी चंद्रामल दास को भी नोटिस जारी किया गया है।
ताज़ा ख़बरें
सनाउल्लाह ने एनडीटीवी ने कहा, ‘तीस साल तक सैनिक रहने के बाद जो घटना मेरे साथ हुई, यह बेहद दुख देने वाली है। मुझे देश की सेवा करने का यह सिला मिला है। लेकिन मुझे भरोसा है कि मेरे साथ हुई इस घटना से लोगों की आँखें खुलेंगी और मुझे ज़रूर न्याय मिलेगा।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि वे मुझे विदेशी घोषित करेंगे क्योंकि मैं तो विशुद्ध रूप से भारतीय हूँ।’
सनाउल्लाह ने कहा कि उन्हें एनआरसी के पहले मसौदे के बाद उनके ख़िलाफ़ मामले के बारे में जब बताया गया था, उस वक़्त वह बेंगलुरु में थे और इसके बाद उन्हें इस मामले का कोई नोटिस नहीं मिला।
सनाउल्लाह ने 12 दिन तक हिरासत में रहने के अपने दुख को भी बयां किया। उन्होंने कहा, ‘मैं कैंप में कई ऐसे लोगों से मिला, जिन्हें विदेशी घोषित किया गया था। वे कई सालों से कैंप में थे, उनमें से कुछ बेहद बुजुर्ग थे, उन्हें देखना बेहद दर्द भरा था। उनमें से कई लोगों की कहानी मेरे जैसी ही थी। यह कभी भी ख़त्म नहीं होने वाला दर्द था। ऐसे लोगों के लिए कुछ किए जाने की ज़रूरत है। उनका जीवन बहुत ही डरावना था।’
सनाउल्लाह ने आगे कहा, ‘मैं बहुत ख़ुश हूँ और हाई कोर्ट को धन्यवाद देना चाहता हूँ कि उन्होंने मुझे रिहा किया। मुझे न्यायिक प्रक्रिया में पूरा भरोसा है और इस पर भी भरोसा है कि न्याय की जीत होगी।’
मोहम्मद सनाउल्लाह को 2014 में जूनियर कमीशंड अफ़सर बनाया गया था और 2017 में वह लेफ़्टिनेंट की मानद उपाधि से सेवानिवृत्त हुए थे। उसके बाद से वह असम बॉर्डर पुलिस से सब-इंस्पेक्टर के रूप में सेवा दे रहे थे। दिलचस्प बात यह है कि सब-इंस्पेक्टर के रूप में सनाउल्लाह ख़ुद भी अवैध प्रवासियों का पता लगाने के काम में जुटे थे।

झूठी थी विदेशी घोषित करने की रिपोर्ट!

बता दें कि इससे पहले सनाउल्लाह को ‘विदेशी’ घोषित करने के मामले में तब हैरान करने वाला ख़ुलासा हुआ था जब उनकी जाँच रिपोर्ट पर जिन तीन लोगों के हस्ताक्षर करने की बात सामने आई थी, उन्होंने इस मामले में किसी तरह की जाँच की जानकारी होने से इनकार किया था। तीनों ही लोगों ने इस मामले में जाँच अधिकारी रहे चंद्रामल दास के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि उनका कोई बयान दर्ज नहीं किया गया और उन्हें गवाह के रूप में दिखाया गया, जो पूरी तरह झूठ है।

यह ख़बर सामने आने के बाद चंद्रामल दास ने भी इस बात को स्वीकार किया था कि मोहम्मद सनाउल्लाह वह शख़्स नहीं थे जिसकी उन्होंने जाँच की थी। लेकिन जिस शख़्स की उन्होंने जाँच की थी उसका नाम भी सनाउल्लाह था। दास ने कहा था कि शायद इस मामले में नाम एक जैसा होने की वजह से प्रशासनिक स्तर पर ग़लती हुई। दास ने यह भी स्वीकार किया था कि जाँच की अवधि 2008 से 2009 के दौरान सनाउल्लाह असम में नहीं थे। 

सनाउल्लाह को विदेशी घोषित किए जाने के बाद अवैध रूप से रह रहे लोगों की जाँच कर रहे न्यायाधिकरण की कार्यशैली को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं।

इस मामले पर दुख जताते हुए सनाउल्लाह के बेटे शाहिद अख़्तर ने कहा, ‘हम लोग हैरान हैं, अगर सेना से रिटायर्ड हुए किसी व्यक्ति के साथ ऐसा हो सकता है तो दूसरों के साथ क्या होगा। मैं पीएम मोदी से अपील करता हूँ कि उन्हें देखना चाहिए कि एनआरसी में क्या हो रहा है।’
सनाउल्लाह को इस शर्त पर जमानत मिली है कि वह बिना बॉर्डर पुलिस को सूचित किए कमरूप जिले से बाहर नहीं जाएँगे। विदेशी कहकर 12 दिन तक हिरासत में रखे जाने के कारण सनाउल्लाह ईद भी नहीं मना पाए। उनकी बेटी ने एनडीटीवी को बताया कि पापा के वापस आने से घर में ख़ुशी का माहौल है और वह इस मौक़े पर बिरयानी, चिकन और खीर खाकर ख़ुशी मनाएँगे।
बता दें कि असम में अवैध रूप से रह रहे लोगों का मुद्दा काफ़ी गंभीर हो गया है। देश में असम अकेला ऐसा राज्य है, जहाँ सिटिजनशिप रजिस्टर की व्यवस्था है। ग़ौरतलब है कि असम समझौता 1985 से लागू है और इस समझौते के तहत 24 मार्च 1971 की आधी रात तक असम में दाख़िल होने वाले लोगों को ही भारतीय माना जाएगा।
देश से और ख़बरें
बता दें कि एनआरसी बनाने का काम सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में चल रहा है, जिसके तहत असम में ग़ैर क़ानूनी ढंग से रह रहे या अवैध प्रवासियों की पहचान की जा रही है। हालाँकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भी व्यक्ति एनआरसी में पंजीकृत होना चाहते हैं, उनकी पूरी बात सुनी जाए, उन्हें मौक़े दिए जाएँ और यह प्रक्रिया 31 जुलाई तक पूरी की जानी चाहिए।
जिस व्यक्ति का नाम सिटिजनशिप रजिस्टर में नहीं होता है, उसे अवैध नागरिक माना जाता है। कुछ स्थानीय लोग इस आशंका से बेहद परेशान हैं कि उनके साथ भी सनाउल्लाह जैसी ही घटना हो सकती है क्योंकि ये लोग एनआरसी की अंतिम सूची में आने से छूट गए हैं।
लेकिन फिर भी सनाउल्लाह को विदेशी घोषित किए जाने के बाद से ही यह सवाल खड़ा होता है कि जिस शख़्स ने सेना में रहते हुए देश के लिए लड़ाई लड़ी, उसे ही ख़ुद को भारतीय साबित करने की लड़ाई लड़नी पड़ रही है, आख़िर ऐसा हो क्यों रहा है। ऐसे में बाक़ी लोगों में एनआरसी को लेकर भय पैदा होना स्वाभाविक है। इस मामले में सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और असम की सरकार को ऐसा रुख अपनाना चाहिए जिससे लोगों को न्याय मिल सके।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें