देश में कोरोना की स्थिति और उससे निपटने के लिए सरकार की ओर से की गई कोशिशों की समीक्षा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ एक बैठक की है। शनिवार को हुई बैठक में इसमें गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्द्धन, मोदी के प्रधान सचिव और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी व मंत्री मौजूद थे।
सरकार ने एक बयान में कहा है कि नीति आयोग ने एक प्रेज़ेन्टेशन के ज़रिए कोरोना की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया। यह प्रेजेंटेशन मेडिकल इमर्जेंसी मैनेजमेंट प्लान ग्रुप के प्रमुख विनोद पाल ने पेश किया था।
देश से और खबरें
प्रधानमंत्री मोदी ने इस समूह की सिफ़ारिशों को गंभीरता से लिया है। इसमें ज़िला-वार आइसोलेशन वार्ड, कोरोना बिस्तर और अस्पतालों के बारे में बताया गया है। इसमें राज्य और केंद्र शासित क्षेत्रों के साथ सलाह मशविरा कर इमर्जेंसी योजना बनाने की बात कही गई है।
प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री से कहा है कि वह योजना बनाए क्योंकि मानसून शुरू ही होने वाला है।
यह समीक्षा बैठक ऐसे समय हुई है जब शनिवार की सुबह तक 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 11,458 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कुल 308,993 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1,54,330 लोग ठीक हो चुके हैं। इस दौरान 386 लोगों की मौत हुई है और अब तक कुल 8,884 संक्रमित लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के 3,493 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,141 हो गया है। तमिलनाडु में अब तक 40,698 लोग जबकि दिल्ली में 36,824 लोग संक्रमित हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक 1,214 जबकि महाराष्ट्र में (3,717) और गुजरात में (1,416) लोगों की मौत हो चुकी है।
मुख्यमंत्री से मिलेंगे मोदी
संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। मोदी 16 और 17 जून को लगातार दो दिन वीडियो कांफ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत कर राज्यों के हालात का जायजा लेंगे। इससे पहले भी वे कई बार मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर चुके हैं। कंटनेमेंट ज़ोन को छोड़कर बाक़ी जगहों पर काफ़ी रियायतें दी जा चुकी हैं।इस बीच एक अच्छी ख़बर यह है कि देश में पहली बार कोरोना मरीज़ों की मौजूदा संख्या यानी एक्टिव केस से ज़्यादा ठीक होने वालों की संख्या हो गई है। देश में 1 लाख 35 हज़ार 205 मरीज़ ठीक हो चुके हैं और फ़िलहाल 1 लाख 33 हज़ार 632 मरीज़ ही संक्रमित हैं।
यानी मौजूदा संक्रमित लोगों से क़रीब 2000 लोग ज़्यादा पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। पूरी दुनिया में भी एक्टिव केस यानी मौजूदा संक्रमित लोगों से ज़्यादा संख्या ठीक होने वाले लोगों की है। दुनिया भर में क़रीब 33 लाख 5 हज़ार एक्टिव केस हैं जबकि 36 लाख 3 हज़ार लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।
अपनी राय बतायें