PM Modi Ji at Adi Kailash - Parvati Kund in Pithoragarh of Uttarakhand pic.twitter.com/6zdV4ThgVG
— Weatherman Shubham (@shubhamtorres09) October 12, 2023
“
प्रधानमंत्री गुंजी गांव में क्षेत्र की कला और उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। वह सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के समर्पित कर्मियों से मिलने के लिए भी समय निकालेंगे।
प्रधानमंत्री दोपहर बाद पिथौरागढ़ में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन होने की उम्मीद है। इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल शामिल हैं। प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करते हुए नौ जिलों में ब्लॉक विकास कार्यालयों (बीडीओ) के लिए 15 नए भवनों का भी अनावरण होगा।
अपनी राय बतायें