loader
पीएम मोदी गौरी कुंड में गुरुवार को पूजा करते हुए।

मोदी उत्तराखंड मेंः गौरी कुंड में पूजा की, आदि कैलाश को भी निहारा

भाजपा की चुनाव जिताने वाली मशीन कहे जाने वाले पीएम मोदी किसी चुनावी राज्य में रैली संबोधित करने की बजाय गुरुवार 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में सुबह-सुबह पहुंच गए। उन्होंने गौरीकुंड में पूजा की, शंख बजाया। उसके बाद उन्होंने आदि कैलाश का वहीं से दर्शन किया। दोपहर को वो जागेश्वर धाम जाएंगे, जो अल्मोड़ा में पड़ता है। पीएम मोदी उत्तराखंड आते रहते हैं। इससे पहले केदारनाथ की गुफा में उनकी पूजा का फोटो वायरल हुआ था। लेकिन गुरुवार को भी धीरे-धीरे उनके फोटो और वीडियो वायरल हो रहे हैं।
पीएम मोदी ने गुरुवार को ट्विटर (एक्स) पर लिखा- “हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के लोगों के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इसे और गति देने के लिए, मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। गुंजी गांव के लोगों से संवाद भी होगा।”
ताजा ख़बरें
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, जब मोदी नैनी सैणी हवाई अड्डे से रवाना हुए तो कुमाऊं क्षेत्र के सांस्कृतिक दल ने भित्तिचित्रों और फोटो से सजी 6 किलोमीटर लंबी सड़क पर कई जगह पर उनका स्वागत किया। मोदी जहां जहां भी जाएंगे, उनका सांस्कृतिक दल इसी तरह स्वागत करेगा।

प्रधानमंत्री गुंजी गांव में क्षेत्र की कला और उत्पादों को प्रदर्शित करने वाली एक प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे। वह सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) और सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के समर्पित कर्मियों से मिलने के लिए भी समय निकालेंगे।


गुरुवार दोपहर के आसपास, पीएम मोदी के अल्मोडा जिले के जागेश्वर धाम पहुंचने की उम्मीद है, जो लगभग 6200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है और अपने पत्थर के मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है।
देश से और खबरें

प्रधानमंत्री दोपहर बाद पिथौरागढ़ में ग्रामीण विकास, सड़क, बिजली जैसे क्षेत्रों में लगभग 4200 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, राष्ट्र को समर्पित करेंगे और आधारशिला रखेंगे। सिंचाई, पेयजल, बागवानी, शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन से जुड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन होने की उम्मीद है। इनमें प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 76 ग्रामीण सड़कें और 25 पुल शामिल हैं। प्रशासनिक ढांचे को मजबूत करते हुए नौ जिलों में ब्लॉक विकास कार्यालयों (बीडीओ) के लिए 15 नए भवनों का भी अनावरण होगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें