Kalyan Banerjee of the TMC mocking and almost body shaming our Hon. Vice President Shri Jagdeep Dhankar
— Guru Samy 🇮🇳 (@WellSaidGuru) December 19, 2023
And our "Beloved Rahulji" encouraging this shameful act by recording a video
Truly Mohabbat ki Dukaan pic.twitter.com/YV49VUm4O3
“
हालांकि देश में नेताओं का मजाक उड़ाने या कॉर्टून बनाने पर कोई रोक नहीं है। लेकिन पिछले दस वर्षों में नेताओं पर मजाकिया टिप्पणी करने, कॉर्टून बनाने पर एफआईआर दर्ज हो रही है। ऐसा नहीं है कि मोदी या धनखड़ के खिलाफ ही सारे कॉमेडियन और कॉर्टूनिस्ट सक्रिय हैं। प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद से लेकर इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ तो काफी मजाक प्रचलित रहे हैं। डॉ मनमोहन सिंह के खिलाफ स्तरहीन मजाक भी किए गए। लेकिन ये सारे नेता कभी मोदी और धनखड़ की तरह आहत नहीं नजर आए।
ट्विटर पर (एक्स) उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का टेलीफोन आया था। उन्होंने कुछ माननीय सांसदों की कल (मंगलवार) संसद परिसर में घृणित नाटकीयता पर बहुत दुख व्यक्त किया।" उपराष्ट्रपति के मुताबिक पीएम मोदी ने उन्हें फोन पर बताया कि "वह बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सह रहे हैं और अभी भी सह रहे हैं, लेकिन यह तथ्य कि उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक कार्यालय और वह भी संसद में ऐसा हो सकता है, दुर्भाग्यपूर्ण है।"
Received a telephone call from the Prime Minister, Shri @narendramodi Ji. He expressed great pain over the abject theatrics of some Honourable MPs and that too in the sacred Parliament complex yesterday. He told me that he has been at the receiving end of such insults for twenty…
— Vice President of India (@VPIndia) December 20, 2023
धनखड़ का मोदी को जवाब
Any other RS Chairman, in Dhankar's position would have appreciated & encouraged the young MP @raghav_chadha ji for his speech. But why is he miffed by it, and now is heckling and threatening him ? Can a MP be suspended for hand movement ? The most offensive and ugly hand… https://t.co/BjboMBRjDe pic.twitter.com/hkOQaPjkh6
— Rangacharan (@CharanRcp441) December 16, 2023
अपनी राय बतायें