loader

गृह मंत्रालय ने यूपीएससी कोचिंग सेंटर में मौतों की जांच के लिए बनाया पैनल 

गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के राजिंदर नगर में एक कोचिंग सेंटर में हुई दुखद घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। कोचिंग सेंटर में पानी भरने के कारण तीन यूपीएससी उम्मीदवारों की मौत हो गई थी। समिति कारणों की पहचान करेगी, जिम्मेदारी तय करेगी, उपाय सुझाएगी और नीतिगत बदलावों का प्रस्ताव देगी। इसको 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट को सौंपना होगा। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में बेसमेंट के मालिक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है।

गृह मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि गृह मंत्रालय ने नई दिल्ली के ओल्ड राजिंदर नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है...। समिति में आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव, दिल्ली सरकार के प्रधान सचिव (गृह), दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त, अग्निशमन सलाहकार और संयुक्त सचिव शामिल होंगे। समिति को 30 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

इससे पहले दिन में दिल्ली भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आप कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने इन मौतों को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार के इस्तीफे की मांग की। विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली भाजपा प्रमुख सचदेवा ने आरोप लगाया, 'यह दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या है।' इस बीच, एलजी वी के सक्सेना ने भी सोमवार को ओल्ड राजिंदर नगर के कोचिंग हब का दौरा किया और प्रदर्शनकारी छात्रों से बात करने की कोशिश की। लेकिन भीड़ को शांत करने में विफल रहने के बाद, उन्हें छात्रों के 'हाय, हाय' के नारे लगाने के दौरान क्षेत्र छोड़ना पड़ा।

कोचिंग सेंटर में यह घटना पास के नाले के फटने के बाद हुई थी। इसमें यूपी की श्रेया यादव, केरल के निविन दलविन और तेलंकाना की तान्या सोनी की जान चली गई। 

ताज़ा ख़बरें

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेसमेंट में जल्दी ही 10-12 फीट पानी भर गया, जिससे छात्रों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। एक संकाय सदस्य ने कहा कि जब तेज गति से पानी आना शुरू हुआ तो 112 पर कॉल किया गया, लेकिन ट्रैफिक जाम के कारण बचाव दल के पहुँचने में देरी हुई। जवाब में दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय ने बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियाँ संचालित करके बिल्डिंग बाय-लॉ का उल्लंघन करने वाले कोचिंग सेंटरों पर शहर भर में कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

इस घटना के बाद साथी छात्रों में भारी आक्रोश फैल गया और वे इस दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ जवाबदेही और सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।

देश से और ख़बरें

लोगों के आक्रोश और इलाके में सुरक्षा प्रक्रियाओं को लागू करने की मांग के बाद नगर निगम के अधिकारियों ने पुराने राजिंदर नगर में अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू किया। 

इस बीच, राजिंदर नगर में कोचिंग सेंटर के चार सह-मालिक तेजिंदर सिंह, परविंदर सिंह, हरविंदर सिंह और सरबजीत सिंह और एक कार के चालक मनुज कथूरिया सहित पांच लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कथूरिया उस कार के चालक हैं जो बारिश के पानी से भरी सड़क से गुजरी थी, जिससे पानी बढ़ गया और कोचिंग सेंटर का गेट टूट गया।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें