loader

मेहुल चोकसी को पकड़ना कितना मुश्किल?

पीएनबी घोटाले के ‘मास्टरमाइंड’ मेहुल चोकसी एंटिगा में हैं, लेकिन पकड़ से अब तक दूर हैं। सीबीआई, ईडी से लेकर विदेश मंत्रालय तक उनको गिरफ़्तार करने के प्रयास में लगे हैं। लेकिन, ये एजेंसियां मेहुल के क़रीब भी नहीं पहुंच पाई हैं। तो क्या एंटिगा सरकार कानूनी अड़चनों से परे जाकर उन्हें भारत को सौंप पाएगी?
क़मर वहीद नक़वी
पीएनबी में करीब 14 हजार करोड़ रुपये के घोटाले में नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी आरोपी हैं। इस साल जनवरी में घोटाले का पर्दाफाश होने से पहले दोनों देश छोड़कर भाग गए। मेहुल ने एंटिगा की नागरिकता ले ली। अब भारत सरकार मेहुल के प्रत्यर्पण की कोशिश में जुटी है। हालांकि, एंटिगा सरकार ने कहा है कि वह इस पर विचार कर रही है, लेकिन इसने यह भी साफ़ कर दिया है कि कानून के तहत ही कार्रवाई की जाएगी। लेकिन मुश्किल यह है कि एंटिगा की कानूनी प्रक्रियाएं काफी जटिल हैं।
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण में पेच है। एंटिगा के साथ भारत की प्रत्यर्पण संधि नहीं है। ऐसे में एंटिगा के साथ भारत के दोस्ताना रिश्ते भी कितने कारगर हो पाएंगे?
हालांकि, कॉमनवेल्थ का सदस्य देश होने से भारत इन्हीं प्रावधानों से प्रत्यर्पण के प्रयास में है। लेकिन यह कितना मुश्किल होगा, यह इंग्लैंड में रह रहे विजय माल्या के प्रत्यर्पण मामले से समझा जा सकता है। कॉमनवेल्थ देशों में इंग्लैंड के प्रत्यर्पण के नियम सबसे आसान हैं, फिर भी माल्या को वापस नहीं लाया जा सका है। पिछले 16 सालों में इंग्लैंड में प्रत्यर्पण के 28 मामले सौंपे गए, लेकिन अब तक किसी को भी देश में नहीं लाया जा सका है।यह भी पढ़ें: न तो नीरव मोदी की गिरफ़्तारी हुई और न ही 14 हज़ार करोड़ की वसूली, चूक कहां?

तो इस कारण एंटिगा से प्रत्यर्पण आसान नहीं?

कानूनी मसलों के अलावा भी कुछ अड़चनें हैं। वह यह है कि एंटिगा की अर्थव्यवस्था  मोटे तौर पर विदेशी निवेश पर निर्भर हैं। इसी वजह से एंटिगा में बड़ा निवेश करने वालों को आसानी से नागरिकता दे दी जाती है। इसके लिए कई अतिरिक्त सुविधाएं भी दी जाती हैं। ऐसे नागरिकों को सुरक्षा देने के लिए पुख्ता कानून हैं। एंटिगा के पासपोर्ट पर 149 देशों में बिना वीजा के जाया जा सकता है। यदि इन नियमों की अनदेखी की गई तो निवेशक हतोत्साहित होंगे, जो एंटिगा नहीं करना चाहेगा।मेहुल की नागरिकता को रद्द करना भी आसान नहीं है। एंटिगा सरकार ने पहले ही कह दिया है कि मेहुल चोकसी के बारे में नागरिकता देने से पहले सारी पड़ताल की गई। 2017 में पड़ताल के बाद उन्हें नागरिकता के लिए ठीक पाया गया। 
Mehul Choksi is living in Antigua and it is not easy to extradite to India - Satya Hindi

इंटरपोल का नोटिस कितना कारगर

सीबीआई ने इंटरपोल से भी संपर्क साधा। इंटरपोल ने मेहुल के ख़िलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी कर दिया है। हालांकि, एंटिगा इंटरपोल का एक सदस्य देश है, लेकिन इससे यह सुनिश्चित नहीं होता है कि गिरफ़्तारी होगी ही। देश के हज़ारों भगोड़ों के ख़िलाफ इंटरपोल के नोटिस जारी हुए हैं, लेकिन संबंधित देशों से प्रत्यर्पण नहीं होने के कारण अब तक उनकी गिरफ़्तारी नहीं हो पाई है। प्रत्यर्पण की कानूनी प्रक्रिया इतनी लंबी होती है कि इसमें बरसों लग जाते हैं।

नीरव ‘बड़ा गुनहगार’ तो मेहुल का क्या दोष?

पीएनबी का पूरा घोटाला क़रीब 14 हज़ार करोड़ रुपये का है। इसमें से क़रीब पांच हज़ार करोड़ रुपए के घपले का आरोप मेहुल चोकसी पर है। सीबीआई मेहुल चोकसी और उनकी 17 कंपनियों के ख़िलाफ आरोप-पत्र पेश कर चुकी है। इसमें आपराधिक षड्यंत्र और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। आरोप है कि फ़र्ज़ी लेटर ऑफ़ अंडरटेकिंग्स (एलओयू)  के ज़रिए मेहुल ने यह घोटाला किया। यह एलओयू भारतीय बैंकों की विदेशी शाखाओं से छोटी अवधि के लिए कर्ज़ लेने में काम आते हैं। कर्ज़ की राशि का भुगतान एलओयू जारी करने वाला बैंक करता है जिसे बाद में ग्राहक को चुकाना होता है।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें