loader
फोटो साभार: एक्स/@Kaushikdd

भारत ने जम्मू-कश्मीर में चुनाव देखने के लिए विदेशी राजनयिकों को क्यों बुलाया?

जम्मू कश्मीर में चुनाव को देखने के लिए भारत ने कुछ चुनिंदा विदेशी राजनयिकों को आमंत्रित किया है। जिन देशों के राजनयिकों को बुलावा भेजा गया है उनमें मुख्य रूप से अमेरिकी, यूरोपीय और दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के संगठन के दूतावासों से वरिष्ठ राजनयिक शामिल हैं। द हिंदू ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि जम्मू और कश्मीर में शांतिपूर्ण चुनाव और पहले चरण के मतदान में 61% मतदान से उत्साहित होकर विदेश मंत्रालय ने 'जम्मू और कश्मीर में चल रही चुनाव प्रक्रिया का सीधी जानकारी पाने के लिए' यह आमंत्रण भेजा है।

रिपोर्ट के अनुसार यह पहले की तुलना में कश्मीर में चुनावों पर भारत के रुख में एक बड़े नीतिगत बदलाव को भी दिखाता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पहले चुनाव प्रक्रिया के दौरान आम तौर पर विदेशी राजनयिकों को जम्मू-कश्मीर जाने से हतोत्साहित किया जाता था। हालाँकि, पिछली बार सरकार ने इस तरह के दौरे 2020 में किए थे। तब राज्य को विभाजित करने और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में बाँट दिया गया था। 

ताज़ा ख़बरें

चार साल पहले विभिन्न देशों के राजदूतों के समूहों के साथ-साथ यूरोपीय संसद के सदस्यों को 5 अगस्त, 2019 के बाद घाटी में किए गए सुरक्षा उपायों, इंटरनेट पर रोक और सैकड़ों राजनीतिक कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर चिंताओं को दूर करने के लिए जम्मू और श्रीनगर ले जाया गया था। हालाँकि, तब आरोप लगा था कि चुनिंदा राजनयिकों को ले जाकर सबकुछ सही होने की बात साबित करने की कोशिश की गई। मई 2023 में जी20 पर्यटन बैठक के दौरान दौरे के लिए श्रीनगर में राजनयिकों का स्वागत किया गया था। 

बहरहाल, द हिंदू ने आधिकारिक सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट दी है कि विदेश मंत्रालय ने नई दिल्ली में कार्यरत चुनिंदा दूतावासों के क़रीब 20 राजनयिकों को निमंत्रण भेजा है, जिनमें अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी, सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया शामिल हैं। अब तक 16 राजनयिकों ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। संभावना है कि वे 25 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर कश्मीर पहुंचेंगे, जिस दिन श्रीनगर में मतदान होना है।

रिपोर्ट के अनुसार विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने पिछले हफ़्ते दूतावासों को फ़ोन करके उनसे अगले कुछ दिनों में दौरे के लिए राजनयिकों को नामित करने के लिए कहा था। 25 सितंबर को दूसरे चरण के मतदान से पहले ऐसा करने के लिए तब कहा गया था जब राजधानी श्रीनगर के अलावा गंदेरबल और बडगाम जिलों में मतदान होगा।
1 अक्टूबर को तीसरे चरण से पहले राजनयिकों का एक समूह कश्मीर का दौरा कर सकता है, जब उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला, बांदीपोरा और कुपवाड़ा जिलों में मतदान होगा।
पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले जर्मनी और अमेरिका के वरिष्ठ राजनयिकों ने श्रीनगर की यात्रा की और जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के उमर अब्दुल्ला, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के प्रमुख सज्जाद लोन और कई अन्य मुख्यधारा के राजनेताओं सहित कई राजनेताओं से मुलाकात की। हालांकि, घाटी की यात्रा के लिए विदेश मंत्रालय की ओर से भेजे गए ताज़ा निमंत्रण में कनाडाई उच्चायोग को शामिल नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों ने कहा कि मिशन की एक टीम अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर की यात्रा कर सकती है।
देश से और ख़बरें

रिपोर्ट में कहा गया है कि विदेश मंत्रालय ने यात्राओं के बारे में जानकारी के अनुरोध और विभिन्न देशों के दूतावासों को किस आधार पर आमंत्रित किया गया था, इसका जवाब नहीं दिया। 

राजनयिकों के दौरे आयोजित करने का नई दिल्ली का कदम ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राज्य अमेरिका पहुंचे हैं, जहां वह क्वाड शिखर सम्मेलन और भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें