प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन का नाम लिए बग़ैर कहा कि उसे क़रारा जवाब दिया गया है। उन्होंने इसके साथ ही चीनी उत्पादों के संभावित बॉयकॉट की ओर भी इशारा किया और ‘लोकल पर वोकल’ होने की बात एक बार फिर दुहराई।
मोदी ने रविवार को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा कि जिस किसी ने भारत की सरज़मीन की ओर आँख उठा कर देखने की ज़ुर्रत की, उसे मुँहतोड़ जवाब दिया गया है।
'मुँहतोड़ जवाब'
वे पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प की ओर इशारा कर रहे थे। चीनियों के साथ 15 जून को हुई इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे, कुछ चीनी सैनिकों के भी मारे जाने की ख़बर है। उन्होंने कहा, ‘यदि भारत दोस्ती निभाना जानता है तो किसी का सामना करना और उसे माकूल जवाब देना भी जानता है।’ इसके आगे प्रधानमंत्री ने कहा,
“
‘हमारे बहादुर सैनिकों ने दिखा दिया है कि वे किसी को भारत माता के दामन पर दाग लगाने नहीं देंगे।’
नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
मोदी ने सैनिकों की शहादत का उल्लेख करते हुए कहा, 'लद्दाख में हमारे जो वीर जवान शहीद हुए हैं, उनके शौर्य को पूरा देश नमन कर रहा है, श्रद्धांजलि दे रहा है। पूरा देश उनका कृतज्ञ है, उनके सामने नत-मस्तक है। इन साथियों के परिवारों की तरह ही, हर भारतीय, इन्हें खोने का दर्द भी अनुभव कर रहा है।'
प्रधानमंत्री ने चीन को होने वाले संभावित आर्थिक नुक़सान की ओर भी इशारा किया और कहा कि लोग अब विदेशी सामानों का बॉयकॉट करने लगे हैं।
मोदी ने कहा, 'आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक नागरिक के तौर पर हम सबका संकल्प, समर्पण और सहयोग बहुत ज़रूरी है। आप लोकल खरीदेंगे, लोकल के लिए वोकल होंगे। यह भी एक तरह से देश की सेवा ही है।'
अपनी राय बतायें