प्रधानमंत्री ने आज क्या कहा
संसद के बाहर गुरुवार को पीएम मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के मंदिर संसद में आने से पहले उनका दिल दर्द और गुस्से से भर गया। पीएम ने कहा “मणिपुर की जो घटना सामने आई है, वह किसी भी सभ्यता के लिए शर्मनाक है। देश शर्मसार हुआ है. मैं सभी मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वे अपराध, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कानूनों को मजबूत करें। घटना राजस्थान, छत्तीसगढ़ या मणिपुर की हो, देश के किसी भी कोने में अपराधी छूटना नहीं चाहिए। यह किसी भी समाज के लिए शर्मनाक घटना है...यह किसने किया और कौन जिम्मेदार है यह एक अलग मुद्दा है लेकिन इसने हमारे देश को शर्मसार कर दिया है। ... एक महिला के सम्मान का मुद्दा सभी राजनीति से ऊपर है।#WATCH | Prime Minister Narendra Modi says, "...I assure the nation, no guilty will be spared. Law will take its course with all its might. What happened with the daughters of Manipur can never be forgiven." pic.twitter.com/HhVf220iKV
— ANI (@ANI) July 20, 2023
कांग्रेस का हमलाः पीएम मोदी के मणिपुर पर पहली बार बयान देने पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस की ज्यादा नाराजगी छत्तीसगढ़ और राजस्थान का नाम लेने पर है।
प्रधानमंत्री मोदी सत्र शुरू होने से पहले 8 मिनट 25 सेकंड बोले - और उनके पास मणिपुर के लिए सिर्फ़ 36 सेकंड थे? मणिपुर पर बोलने के बजाय आप राजस्थान और छत्तीसगढ़ पर ताने देने लगे?
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 20, 2023
घटना 77 दिन पुरानी है और आपको वाक़ई में अब पता चल रहा है इसके बारे में?
सच तो ये है कि इस हैवानियत… pic.twitter.com/h2MoVuWSln
जयराम रमेश ने कहा- सबसे पहले, उन्होंने वहां चल रहे जातीय संघर्ष के मुद्दे को पूरी तरह से दरकिनार कर दिया। उन्होंने शांति की कोई अपील नहीं की है, न ही मणिपुर के सीएम से पद छोड़ने के लिए कहा है। वहीं सामने आए इस एक वीडियो पर उन्होंने यह टिप्पणी की है कि यह मणिपुर राज्य में हुई बर्बर हिंसा की सैकड़ों घटनाओं का एक उदाहरण मात्र है।
After more than 1800 hours of an incomprehensible and unforgivable silence, the Prime Minister finally spoke on Manipur for a sum total of 30 seconds. After which, the PM tried to divert attention from the colossal governance failures and the humanitarian tragedy in Manipur by…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) July 20, 2023
कांग्रेस सांसद ने कहा- यह बहुत कम है, बहुत देर हो चुकी है। अब केवल शब्दों से काम नहीं चलेगा। एक्शन को ज़ोर से बोलना चाहिए। प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जवाबदेही से बच नहीं सकते। मणिपुर के मुख्यमंत्री को तुरंत पद छोड़ देना चाहिए।' इंडिया जवाब मांगना जारी रखेगा - मणिपुर में शांति और सुलह की दिशा सुनिश्चित करने के लिए।
अपनी राय बतायें