loader

मणिपुर युद्ध मैदान बना...नाकारा सीएम को बर्खास्त करें मोदी: खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मणिपुर में जारी तनाव और हिंसा को लेकर बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पूर्वोत्तर राज्य को "युद्ध का मैदान" बना दिया गया है। खड़गे ने बुधवार को ट्विटर (एक्स) पर लिखा-  “147 दिनों से मणिपुर के लोग पीड़ित हैं, लेकिन पीएम मोदी के पास राज्य का दौरा करने का समय नहीं है।…इस हिंसा में छात्रों को निशाना बनाए जाने की भयावह तस्वीरों ने एक बार फिर पूरे देश को झकझोर दिया है। अब यह स्पष्ट है कि इस संघर्ष में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा को हथियार बनाया गया है।”
हिंसा के लिए भाजपा  को दोषी ठहराते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को "नाकारा" कहा और पीएम मोदी से उन्हें बर्खास्त करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, "किसी भी आगे की अशांति को नियंत्रित करने के लिए यह पहला कदम होगा।"
ताजा ख़बरें
जुलाई में लापता हुए मैतेई समुदाय के दो छात्रों की हत्या को लेकर मणिपुर में ताजा तनाव फैल गया है। बुधवार को भी राज्य में प्रदर्शन जारी रहे। मंगलवार को राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल होने के तुरंत बाद, दोनों छात्रों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिसमें उन्हें एक सशस्त्र समूह के अस्थायी जंगल शिविर के घास वाले परिसर में बैठे देखा जा सकता है।
बहरहाल, ताजा घटना का मणिपुर में भारी विरोध हो रहा है। छात्रों और निवासियों ने पूरी ताकत से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शनकारियों की पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) कर्मियों के साथ झड़प भी हुई, जिसमें 25 से 30 प्रदर्शनकारी घायल हो गए।
इस बीच सीबीआई के विशेष निदेशक अजय भटनागर के नेतृत्व में अधिकारियों की एक टीम दो छात्रों की कथित "हत्या और अपहरण" की जांच के लिए बुधवार को इंफाल पहुंच गई है। इस टीम में ऐसे अधिकारी शामिल होंगे जिनके पास विशेष अपराध, अपराध स्थल मनोरंजन, पूछताछ और तकनीकी निगरानी में विशेषज्ञता होगी।
देश से और खबरें
मणिपुर में हिंसा पहली बार 3 मई को शुरू हुई जब बहुसंख्यक मैतेई समुदाय की जनजाति का दर्जा देने की मांग के विरोध में 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के दौरान झड़पें हुईं। जबकि मणिपुर की आबादी में मैतेई लोगों की हिस्सेदारी लगभग 53 प्रतिशत है, नागा और कुकी सहित आदिवासी कुल आबादी का 40 प्रतिशत हैं।

मई के बाद से राज्य में जातीय संघर्षों में 175 से अधिक लोग मारे गए हैं और सैकड़ों घायल हुए हैं।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें