पुलिस और सेना के सूत्रों ने बताया कि संघर्षग्रस्त मणिपुर के बिष्णुपुर जिले के क्वाकटा और चुराचांदपुर जिले के कांगवई से शुक्रवार रात ऑटोमेटिक हथियारों से गोलीबारी की गई और आज शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर गोलीबारी की खबरें आ रही हैं।
भीड़ के निर्माण और तोड़फोड़ और आगजनी की कई घटनाओं की भी सूचना मिली है।
पीटीआई की खबरों में कहा गया है कि इंफाल पूर्वी जिले में सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस के संयुक्त बलों ने आधी रात तक फ्लैग मार्च किया।
एडवांस अस्पताल के पास पैलेस कंपाउंड में आगजनी की कोशिश की गई। शुक्रवार शाम लगभग 1,000 की भीड़ इकट्ठी हुई और आगजनी और तोड़फोड़ का प्रयास किया। आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और रबड़ की गोलियां चलाईं, जिसमें दो नागरिक घायल हो गए।
मणिपुर यूनिवर्सिटी के पास भी भीड़ जमा होने की सूचना मिली थी। रात 10 बजकर 40 मिनट पर थोंगजू के पास 200 से 300 लोग जमा हो गए और स्थानीय विधायक के आवास पर तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। आरएएफ के एक स्तंभ ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
एनडीटीवी की खबर के मुताबिक शुक्रवार रात एक अन्य भीड़ ने इंफाल पश्चिम जिले के इरिंगबाम पुलिस स्टेशन के शस्त्रागार में तोड़फोड़ करने का भी प्रयास किया। रात 11 बजकर 40 मिनट पर 300 से 400 लोगों ने थाने में तोड़फोड़ की कोशिश की। आरएएफ ने भीड़ को तितर-बितर किया।
सेना के सूत्रों के अनुसार, 200 से 300 लोगों की भीड़ ने सिंजेमाई में आधी रात के बाद भाजपा कार्यालय को घेर लिया और सेना के एक दस्ते ने भीड़ को तितर-बितर कर दिया।
मणिपुर में दो समुदायों के बीच पिछले कुछ दिनों में राजनीतिक नेताओं की संपत्ति को निशाना बनाने के साथ हिंसा ने बदतर रूप ले लिया है। केंद्र एक शांति योजना को लागू करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है, हालांकि वर्तमान में कानून और व्यवस्था की स्थिति बेहद अस्थिर बनी हुई है।
अपनी राय बतायें