घरेलू एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो गया है। अब 14.2 किलो के नॉन सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपए हो गई है और यह शनिवार से ही लागू हो गई है।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बीते साल अक्टूबर के बाद यह पहली बढ़ोतरी है।
बता दें कि बीते दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ने के साथ ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में भी इजाफा हुआ था।
इस महीने की शुरुआत में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 102 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी और दिल्ली में इसकी कीमत 2355 रुपए हो गई थी।
मार्च में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले कई महीनों तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा नहीं हुआ था लेकिन चुनाव नतीजे आने के बाद पेट्रोल डीजल के साथ ही सीएनजी भी महंगी हो गई थी।
कांग्रेस ने ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ कई दिनों तक देशव्यापी प्रदर्शन भी किया था। विपक्ष ने बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार पर हमला बोला था।
बता दें कि कुछ दिन पहले आरबीआई ने रेपो रेट में भी बढ़ोतरी की है। इससे आम लोगों के द्वारा बैंक से लिए गए कर्ज की ईएमआई भी बढ़ जाएगी यानी उन्हें बैंक से लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे।
अपनी राय बतायें