loader

यूपी से लेकर हरियाणा तक हुई किसान महापंचायतों में रही जबरदस्त भीड़

केंद्र सरकार के नए कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा का माहौल ख़ासा गर्म रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के अलावा हरियाणा के चरखी दादरी और मेवात में किसान महापंचायतें हुईं और इनमें जितनी बड़ी संख्या में लोग उमड़े हैं, वह यह बताने के लिए काफी है कि इन राज्यों में किसान कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ लंबी लड़ाई के लिए तैयार हो चुके हैं। 

चरखी दादरी में हुई किसान महापंचायत में 50 हज़ार से ज़्यादा लोग जुटे। संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हुई महापंचायत में किसान नेता दर्शन पाल, बलबीर सिंह राजेवाल और राकेश टिकैत पहुंचे। 

ताज़ा ख़बरें

‘क़ानून वापस होने तक करेंगे आंदोलन’ 

चरखी दादरी में राकेश टिकैत ने एक बार फिर अपनी बात दोहराई कि जब तक ये कृषि क़ानून वापस नहीं होंगे तब तक किसान अपने घर वापस नहीं जाएंगे। टिकैत ने किसान आंदोलन का समर्थन करने के लिए खाप पंचायतों और उनके नेताओं की तारीफ़ की और कहा कि सरकार को इन क़ानूनों को वापस लेना ही होगा। उन्होंने एमएसपी को लेकर क़ानून बनाने और गिरफ़्तार किए गए किसान नेताओं को रिहा करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि ये जन आंदोलन है और ये फ़ेल नहीं होगा। 

किसान आंदोलन को लेकर देखिए वीडियो- 

‘खट्टर सरकार को उखाड़ फेंको’

दर्शन पाल ने कहा कि किसानों का आंदोलन खेती में चल रहे संकट के कारण खड़ा हुआ है। उन्होंने हरियाणा की खट्टर सरकार को किसान विरोधी बताते हुए सत्ता से उखाड़ने की अपील की। बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि हरियाणा सरकार पर दबाव बनाए जाने की ज़रूरत है और इसका सीधा असर केंद्र सरकार पर होगा। 

इस सभा में दादरी के निर्दलीय विधायक और सांगवान खाप के मुखिया सोमबीर सांगवान भी मौजूद रहे। सोमबीर ने पिछले साल दिसंबर में कृषि क़ानूनों के मुद्दे पर हरियाणा की खट्टर सरकार से समर्थन वापस ले लिया था।

किसानों के आंदोलन का लगातार विस्तार होते देख विपक्षी सियासी दल भी आंदोलन के समर्थन में आगे आ चुके हैं। कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी, एनसीपी, राष्ट्रीय लोकदल, शिव सेना, इंडियन नेशनल लोकदल, शिरोमणि अकाली दल, समाजवादी पार्टी सहित कई दलों के नेताओं ने किसान आंदोलन को समर्थन दिया है।

मेवात की किसान महापंचायत

मेवात के सुनहेड़ा बॉर्डर पर हुई किसान महापंचायत में हरियाणा के साथ ही राजस्थान के किसानों और आम लोगों ने भी भाग लिया। किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी महापंचायत में पहुंचे। इसमें किसान नेताओं ने पूरी ताक़त से कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने का आह्वान किया। हरियाणा-राजस्थान के खेड़ा और शाहजहांपुर बॉर्डर पर लंबे वक़्त से किसानों का धरना चल रहा है।

Kisan mahapanchayat in mewat against farm laws 2020 - Satya Hindi

अमरोहा में महापंचायत

इधर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अमरोहा के मुकारी गांव में हुई राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की ओर से किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। आरएलडी के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि किसानों को आज जिस तरह की मुश्किलों से जूझना पड़ रहा है, बीजेपी को न सिर्फ़ 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बल्कि अगले आम चुनाव में भी इसके राजनीतिक नतीजे भुगतने होंगे। जयंत ने कहा कि उनकी पार्टी इस तरह की किसान महापंचायतों का आयोजन करती रहेगी। 
2013 में मुज़फ्फरनगर के सांप्रदायिक दंगों के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीतिक ताक़त खो चुकी आरएलडी किसान आंदोलन के जरिये अपने सियासी आधार को मजबूत करने में जुटी है।
कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मुज़फ्फरनगर के बाद बाग़पत, मथुरा, बिजनौर और शामली में महापंचायत हो चुकी हैं। शामली में तो प्रशासन की ना के बाद भी महापंचायत हुई और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। इसके अलावा हरियाणा के जींद और राजस्थान के दौसा और मेहंदीपुर बालाजी में भी किसान महापंचायतों का आयोजन किया जा चुका है।
देश से और ख़बरें

इन महापंचायतों में उमड़ी भीड़ से बीजेपी नेता और केंद्र सरकार परेशान है। अगर किसान आंदोलन लंबा चलता है, जिसका राकेश टिकैत संकेत दे चुके हैं तो निश्चित रूप से मोदी सरकार को सियासी नुक़सान तो होगा ही देश की अर्थव्यवस्था पर भी इसका असर पड़ेगा क्योंकि सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर आंदोलन के कारण पंजाब और हरियाणा में कारोबार प्रभावित हो रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह किसान आंदोलन के कारण पंजाब की माली हालत ख़राब होने और इससे राष्ट्रीय सुरक्षा पर असर होने की बात कह चुके हैं। 

इन महापंचायतों से केंद्र सरकार तक एक संदेश सीधा जा रहा है कि वह इनमें उमड़ रही भीड़ के बाद कृषि क़ानूनों को लेकर अपने स्टैंड पर विचार करे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का संसद में यह कहना कि यह एक राज्य का आंदोलन है, इन महापंचायतों में आ रही भीड़ से ग़लत साबित हो जाता है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें