loader
मल्लिकार्जुन खड़गे

खड़गे का मोदी को जवाब- हम मणिपुर पर बात कर रहे हैं, वो ईस्ट इंडिया कंपनी पर

राज्यसभा में विपक्ष ने आज मणिपुर पर चर्चा की मांग करते हुए पीएम मोदी के बयान की भी मांग की। इस मौके पर कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला करते हुए कहा - "इतने सारे प्रतिनिधियों ने संसद में 267 के तहत नोटिस दि है। हम मणिपुर के बारे में बात कर रहे हैं, लेकिन प्रधान मंत्री ईस्ट इंडिया कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं।" 50 से ज्यादा सांसदों ने आज सदन में मणिपुर पर चर्चा का नोटिस दिया है। लेकिन खड़गे के बोलने के दौरान भाजपा सांसद शोर मचाते रहे। 
प्रधानमंत्री मोदी ने आज भाजपा संसदीय दल की बैठक में विपक्षी गठबंधन के नाम इंडिया पर हमला किया था। उन्होंने कहा था कि ईस्ट इंडिया कंपनी के नाम में भी इंडिया है। इसी तरह प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन और पीएफआई के नाम में भी इंडिया है। 
ताजा ख़बरें
खड़गे ने याद दिलाया कि जब 2016 में भाजपा सरकार में थी और उसने स्वीकार किया था कि चर्चा होनी चाहिए। इसके अलावा जब कांग्रेस वहां थी तो चर्चा का मौका दिया गया। लेकिन मणिपुर जल रहा है। हम लगातार इसे उठा रहे हैं और पीएम कह रहे हैं ईस्ट इंडिया।'

मंगलवार को, संसद के मॉनसून सत्र के चौथे दिन, भारत के 26 सदस्यीय विपक्षी गुट के सांसदों ने मणिपुर संकट पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से एक बयान की मांग करते हुए अपना रात भर का विरोध बंद करने से इनकार कर दिया है। वे आप के संजय सिंह के राज्यसभा से निलंबन का भी विरोध कर रहे हैं, जिन्हें सोमवार को सदन के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष जगदीप धनखड़ ने शेष सत्र में भाग लेने से निलंबित कर दिया था।

मॉनसून सत्र 20 जुलाई को शुरू हुआ और 11 अगस्त तक चलना है। पहले दिन, कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद के बाहर, पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ी, जहां मई के पहले सप्ताह से जातीय झड़पें हो रही हैं। हालांकि, विपक्ष ने उनके '36 सेकेंड' वाले बयान पर सवाल उठाते हुए मांग की है कि प्रधानमंत्री लोकसभा और राज्यसभा दोनों में आकर बोलें।

जयराम रमेश का पीएम मोदी पर हमला

प्रधानमंत्री के इंडिया बयान पर कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा - यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री 26 दलों वाले इंडिया से बहुत परेशान हैं। वह न केवल लगभग मृतप्राय एनडीए को नया जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं, बल्कि आज सुबह अपने घृणित दुर्व्यवहारों के माध्यम से इसे एक नया अर्थ भी दिया है - राष्ट्रीय मानहानि गठबंधन। जब उन्हें घेर लिया जाता है, तो श्री मोदी हर समय यही करते हैं - इनकार करना, ध्यान भटकाना, विकृत करना, ध्यान भटकाना और बदनाम करना।

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने एक बयान में कहा- "पीएम देश के स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं... उनके पास अमेरिकी संसद में बोलने का समय है लेकिन देश की संसद में मणिपुर पर बोलने का समय नहीं है। उन्हें भारतीय संविधान और संसद से नफरत क्यों है?"

संसद के बाहर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "दिल्ली में अपने संसद सदस्यों को संबोधित करने के बजाय, मेरी प्रधानमंत्री को सलाह है कि वे मणिपुर के अपने विधायकों से मिलें। वे दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं और आपने उनसे मिलने से इनकार कर दिया है। आपके विधायकों को पीटा गया है, लेकिन आपकी पार्टी का कोई भी व्यक्ति उनकी देखभाल नहीं कर रहा है... आज, संघर्ष असम और मिजोरम तक फैल गया है। मणिपुर के लोगों को मिजोरम छोड़ने के लिए कहा गया है। असम में रहने वाले मिजोरम के लोगों को धमकी दी जा रही है।"
देश से और खबरें

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा-"हमारे पास ऐसा कोई प्रधानमंत्री नहीं है जो संसद में जवाब देने से डरता हो और अगर उन्हें 'इंडिया' शब्द से इतनी दिक्कत है तो उन्हें भारत, स्टार्टअप इंडिया और अन्य के लिए बीजेपी से 'इंडिया' हटा देना चाहिए। हमें 'इंडिया' नाम पर गर्व है।" 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें