एचएएल की ख़राब आर्थिक हालत को लेकर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की ही। उन्होंने मोदी के ‘मेक इन इंडिया’ पर तंज कसते हुए लिखा है कि वायु सेना विदेशी कंपनियों को भुगतान समय पर करती है, लेकिन एचएएल का भुगतान रोके रखती है। उन्होंने लिखा कि इस साल के आख़िर तक एचएएल का वायु सेना पर क़रीब 20 हज़ार करोड़ रुपये का बकाया हो जाएगा।
बता दें कि सरकारी बकाये के पैसे नहीं मिलने के कारण एचएएल की आर्थिक हालत ठीक नहीं है। कंपनी के 29 हज़ार कर्मचारियों को दिसंबर महीने की तनख़्वाह अभी तक नहीं मिली है। पैसे की तंगी की वजह से और भी भारी नुक़सान हो सकता है और काम पर असर पड़ सकता है।
इन्हीं रिपोर्टों के बीच कपिल सिब्बल ने एचएएल की स्थिति को लेकर ट्वीट किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा, ‘मोदी जी का मेक इन इंडिया। इंडियन एयरफ़ोर्स विदेशी कंपनियों को समय पर भुगतान करती है और एचएएल का भुगतान रोके रखती है। एचएएल कर्मचारियों ने दिसंबर के वेतन के बग़ैर ही नए साल की शुरुआत की। एचएएल ने अपना काम चलाने के लिए 781 करोड़ रुपये का क़र्ज़ लिया। इस वित्त वर्ष के आखिर तक एचएएल का वायु सेना पर 20 हज़ार करोड़ रुपये बकाया होगा। वाह, मोदी जी!’
Modiji's Make in India
— Kapil Sibal (@KapilSibal) January 7, 2019
IAF pays foreign vendors on schedule
Holds back payments to HAL
HAL employees entered New Year without payment of December salaries
HAL takes Rs 781cr bank loan for running costs
End of this financial year IAF will owe HAL Rs 20000cr
Wah Modiji !
अपनी राय बतायें