loader
वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल

EVM: कपिल सिब्बल ने कहा- 4 जून को 'नतीजे का बटन तब तक न दबाएं...', जानिए

ईवीएम को लेकर देश में शक का माहौल चरम पर है। जौनपुर में कल शनिवार 25 मई को वोट डाले गए और मतदान खत्म होने के बाद सारी ईवीएम स्ट्रांग रूप में जमा कर दी गईं। रात 11 बजे वहां एक ट्रक करीब 150 ईवीएम लेकर पहुंचता है। वहां पर मौजूद सपा कार्यकर्ता और प्रत्याशी हंगामा कर देते हैं। मौके पर डीएम और एसपी को आना पड़ता है। वे आकर ट्रक की जांच करते हैं। पूरी वीडियोग्राफी होती है। बाद में डीएम घोषित करते हैं कि यह अतिरिक्त ईवीएम है जो मतदान केंद्रों पर कमी पड़ने की स्थिति में इस्तेमाल के लिए मंगाई गई थी। गलती से यहां आ गई। सपा कार्यकर्ताओं के आग्रह पर ईवीएम से भरे ट्रक को वहां से हटाकर जौनपुर कलेक्ट्रेट में खड़ा कर दिया जाता है। मामला शांत हो जाता है। लेकिन शक की गुंजाइश बढ़ जाती है और सपा कार्यकर्ता और भी मुस्तैदी से जौनपुर स्ट्रांग रूम की रखवाली करने लगते हैं। जौनपुर से भाजपा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह, सपा प्रत्याशी बाबू सिंह कुशवाहा का सीधा मुकाबला है। 
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और कुछ अन्य वकील ईवीएम पर लगातार पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं। वकील महमूद प्राचा ने तो ईवीएम को मुद्दा बनाकर जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। ईवीएम के खिलाफ कंटेंट को यूट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों से सरकार के दबाव पर हटा दिया गया। ऐसे किसी भी कंटेंट के साथ चुनाव आयोग का एक संदेश भी होता है कि ईवीएम से चुनाव पूरी ईमानदारी से होता है और बेईमानी की कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन सच यह है कि ईवीएम को लेकर शक बना हुआ है। कपिल सिब्बल ने रविवार 26 मई को कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं। राजनीतिक दलों के प्रत्याशी, उनके एजेंट और कार्यकर्ता उस गाइडलाइन का पालन कर ईवीएम की गड़बड़ी या हेराफेरी पर काफी हद तक काबू पा सकते हैं। आगे जानिए क्या कहा है कपिल सिब्बल ने।
ताजा ख़बरें
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों और मतगणना एजेंटों के लिए एक चेकलिस्ट जारी की, ताकि यह जांचा जा सके कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के साथ छेड़छाड़ की गई है या नहीं। सिब्बल ने मीडिया से रविवार को कहा, "मतदान के नतीजे 4 जून को आएंगे। मैं जनता और राजनीतिक दलों को जागरूक करना चाहता हूं कि मशीनें (ईवीएम) खुलने पर आपको क्या करना चाहिए। इसलिए मैंने सभी पार्टियों और सभी काउंटिंग एजेंटों के लिए एक चार्ट बनाया है। 

कपिल सिब्बल ने बताया कि उन्होंने जो चार्ट बनाया है, उस चार्ट में सीयू (कंट्रोल यूनिट) नंबर, बीयू (बैलट यूनिट) नंबर और वीवीपैट आईडी आदि दर्ज होगी। तीसरा कॉलम बहुत महत्वपूर्ण है- तीसरे कॉलम में 4 जून लिखा है और नीचे मशीन कब खुलेगी इसका समय लिखा है। अगर इस समय में कोई अंतर आता है तो आपको पता चल जाएगा कि मशीन पहले ही कहीं खुल चुकी है।” इस तरह का एक चार्ट या फॉर्मेट वाला कागज मतगणना स्थल पर एजेंट को मिलेगा।

सिब्बल ने कहा, “कंट्रोल यूनिट का सीरियल नंबर भी लिखित रूप में होगा, आपको उसका भी मिलान करना होगा। जब कुल पड़े वोटों का आंकड़ा आ जाए तो उसे ध्यान से देख लें ताकि गिनती में ज्यादा वोट होने पर दोबारा दिक्कत न आए। दो बातें ध्यान रखें, ऊपर दिए गए कॉलम में वेरिफिकेशन होने तक रिजल्ट बटन न दबाएं और अगर उस टाइमिंग और रिजल्ट आने की टाइमिंग में अंतर है, तो कुछ गड़बड़ है।'

पूर्व कांग्रेस नेता ने कहा कि उन्होंने ऐसा यह तय करने के लिए किया कि ईवीएम में छेड़छाड़ की कोई संभावना नहीं रहे। सिब्बल ने कहा- “ऐसे बहुत से लोग हैं जो कह रहे हैं कि ईवीएम के साथ शायद छेड़छाड़ की गई है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि छेड़छाड़ की कोई संभावना न हो। हम न तो यह कह रहे हैं कि उनके साथ छेड़छाड़ की गई है और न ही यह कि उनके साथ छेड़छाड़ नहीं की गई है।''

देश से और खबरें
ईवीएम का मामला सुप्रीम कोर्ट तक जा चुका है। सुप्रीम कोर्ट ईवीएम पर भी चुनाव आयोग को क्लीन चिट दे चुका है। सुप्रीम कोर्ट ने बैलेट पेपर से चुनाव की मांग को खारिज कर दिया। बैलेट पेपर का चुनाव आयोग और सरकार ने यह कहकर विरोध किया कि पहले मतदान बूथ लूट लिए जाते थे। लेकिन चुनाव आयोग यह नहीं बता रहा है कि ईवीएम को लेकर भी तो इसी तरह की शिकायतें हैं। हाल ही में मध्य प्रदेश में भाजपा नेता के बेटे को पकड़ा गया, जिसने अकेले 8 वोट भाजपा को डाले थे। इसी तरह गुजरात के दाहोद में भाजपा प्रत्याशी के बेटे ने मतदान केंद्र पर कब्जा कर लिया और वोट डलवाए। इस मामले की एफआईआर हुई, प्रत्याशी पुत्र को गिरफ्तार किया गया और चुनाव आयोग ने उस मतदान बूथ पर फिर से मतदान का आदेश दिया।

लोकसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती 4 जून को होगी। छह चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं और आखिरी चरण का मतदान 1 जून को होगा। आखिरी चरण में 57 लोकसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें