अपनी बहन CISF जवान कुलविंदर कौर के समर्थन में हजारों हजार किसान SSP ऑफिस मोहाली पहुंच रहे हैं !
— Ramandeep Singh Mann (@ramanmann1974) June 9, 2024
अगर सरकार और प्रशासन को रत्ती भर भी शक था कि किसान कौम इस मुश्किल घड़ी में अपनी बहन, अपनी बेटी के साथ नहीं खड़ी होगी तो वो शक इस हजारों की किसानों की भीड़ ने आज बिल्कुल दूर कर दिया है pic.twitter.com/Jge0MeZlpS
किसान यूनियनों ने कुलविंदर के साथ हुई नाइंसाफी को आवाज देना शुरू कर दिया है। किसान मजदूर संघर्ष समिति, बीकेयू दोआबा, गन्ना संघर्ष समिति, बीकेयू आजाद, दोआबा किसान समिति आजाद सहित अन्य के सैकड़ों यूनियन सदस्य जब रविवार को प्रदर्शन करने निकले तो कुलविंदर का परिवार उनके साथ था। जिनमें कुलविंदर के माता-पिता के अलावा भाई शेर सिंह प्रमुख हैं।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- “हमारा मानना है कि किसी भी सांसद या अभिनेता को दूसरों की माताओं और बहनों के बारे में बुरा बोलने का अधिकार नहीं है। पंजाब सरकार को कंगना रानौत की हरकतों पर संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। इस न्याय मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं, उन लोगों के खिलाफ जो पंजाबियों और किसान आंदोलन के लिए नफरत की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।''
कंगना ने आरोप लगाया था कि जब वह सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थीं, तो तलाशी क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ की महिला अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मार दिया। कथित थप्पड़ मारने के पीछे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में महिलाओं को लेकर कंगना द्वारा दिया गया बयान माना जा रहा है। खुद कंगना ने वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है। हालांकि इस बयान में भी वो पंजाब में आतंकवाद फैलने का आरोप लगा रही हैं लेकिन उनका यह आरोप फिजूल और गलत है। क्योंकि पंजाब में आतंकवाद की अब कोई घटना नहीं हो रही है। कंगना का बयान सुनिए-
Shocking rise in terror and violence in Punjab…. pic.twitter.com/7aefpp4blQ
— Kangana Ranaut (Modi Ka Parivar) (@KanganaTeam) June 6, 2024
अपनी राय बतायें