loader
चंडीगढ़ के पास मोहाली में किसानों का रविवार को प्रदर्शन

CISF कॉन्सटेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में हजारों किसानों का प्रदर्शन

हजारों किसानों ने सीआईएसएफ से निलंबित कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर के समर्थन में चंडीगढ़ के पास मोहाली में एसएसपी दफ्तर पर रविवार को प्रदर्शन किया। कुलविंदर पर आरोप है कि उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भाजपा सांसद और एक्ट्रेस कंगना रानौत को थप्पड़ मारा। कुलविंदर को सीआईएसएफ ने फौरन निलंबित कर दिया। हालांकि इस मामले में कुलविंदर का अपना पक्ष है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है। 
Kangana Slapped: Thousands farmers protest in Punjab in support of CISF constable Kulwinder Kaur - Satya Hindi
कंगना रानौत और कुलविंदर कौर (दाएं)

किसान यूनियनों ने कुलविंदर के साथ हुई नाइंसाफी को आवाज देना शुरू कर दिया है। किसान मजदूर संघर्ष समिति, बीकेयू दोआबा, गन्ना संघर्ष समिति, बीकेयू आजाद, दोआबा किसान समिति आजाद सहित अन्य के सैकड़ों यूनियन सदस्य जब रविवार को प्रदर्शन करने निकले तो कुलविंदर का परिवार उनके साथ था। जिनमें कुलविंदर के माता-पिता के अलावा भाई शेर सिंह प्रमुख हैं।

ताजा ख़बरें
कंगना के साथ हुई कथित घटना को कोई भी सही नहीं ठहरा रहा है लेकिन कंगना के बयान पर लोग आपत्ति जता रहे हैं और इसी वजह से कुलविंदर के लिए समर्थन भी बढ़ रहा है। इस घटना के बाद कंगना ने कहा था कि पंजाब में आतंकवाद बढ़ रहा है। इससे पहले भी कंगना ने पंजाब के किसानों को आतंकवादी-खालिस्तानी कहा था और प्रदर्शनकारी महिलाओं को सौ-सौ रुपये लेकर प्रदर्शन करने वाली कहा था। 
संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा- “हमारा मानना ​​है कि किसी भी सांसद या अभिनेता को दूसरों की माताओं और बहनों के बारे में बुरा बोलने का अधिकार नहीं है। पंजाब सरकार को कंगना रानौत की हरकतों पर संज्ञान लेना चाहिए और उनके खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए। इस न्याय मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं, उन लोगों के खिलाफ जो पंजाबियों और किसान आंदोलन के लिए नफरत की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं।''
किसानों ने इसे इंसाफ मार्च नाम दिया है। कंगना को थप्पड़ मारने की घटना 6 जून को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई थी। कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने आरोप लगाया था कि कंगना ने किसान आंदोलन में भाग लेने वालों के ख़िलाफ़ अनाप-शनाप बोला था। एक वीडियो में कॉन्स्टेबल को यह कहते सुना गया कि कंगना ने किसान आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं को 100-100 रुपये लेने का आरोप लगाया था और उसमें 'मेरी माँ भी शामिल थी'। इसी को लेकर किसान नेता भी कॉन्स्टेबल के समर्थन में आ गए हैं। राकेश टिकैत ने कहा है, 'हम सब उस परिवार और बेटी के साथ हैं।'

कंगना ने आरोप लगाया था कि जब वह सुरक्षा जांच के बाद बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थीं, तो तलाशी क्षेत्र में तैनात सीआईएसएफ की महिला अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उनसे बहस की और उन्हें थप्पड़ मार दिया। कथित थप्पड़ मारने के पीछे किसान आंदोलन के दौरान पंजाब में महिलाओं को लेकर कंगना द्वारा दिया गया बयान माना जा रहा है। खुद कंगना ने वीडियो जारी कर इसकी पुष्टि की है। हालांकि इस बयान में भी वो पंजाब में आतंकवाद फैलने का आरोप लगा रही हैं लेकिन उनका यह आरोप फिजूल और गलत है। क्योंकि पंजाब में आतंकवाद की अब कोई घटना नहीं हो रही है। कंगना का बयान सुनिए-

फरवरी 2021 में अंतरराष्ट्रीय पॉप स्टार रिहाना ने किसानों के विरोध को लेकर केंद्र पर कटाक्ष करते हुए एक्स पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं?'
देश से और खबरें

इस पर कंगना रनौत ने जवाब दिया था, 'कोई भी इसके बारे में बात नहीं कर रहा है क्योंकि वे किसान नहीं हैं, वे आतंकवादी हैं जो भारत को विभाजित करने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि चीन हमारे कमजोर टूटे हुए राष्ट्र पर कब्जा कर सके और इसे यूएसए की तरह एक चीनी उपनिवेश बना सके... बैठ जाओ मूर्ख, हम अपने देश को तुम बेवकूफों की तरह नहीं बेच रहे हैं।' कंगना ने बाद में इस पोस्ट को भी हटा लिया था।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें