मुंबई में अंधेरी की मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट कोर्ट ने कहा कि बॉलीवुड एक्ट्रेस मुकदमे में अब तक उसके सामने एक बार भी पेश नहीं हुई हैं। इस कोर्ट ने मंगलवार को स्थायी छूट की मांग करने वाली कंगना की याचिका को खारिज कर दिया था। कोर्ट का विस्तृत आदेश आज सामने आया है।
कंगना ने कोर्ट में पहली बार में ही पेश होने से स्थायी छूट के लिए अर्जी दी थी। कोर्ट ने कहा कि आरोपी इस मामले की सुनवाई के लिए अपनी पसंद के तरीके से अपनी शर्तों को तय कर रहा है। आरोपी अधिकार के रूप में स्थायी छूट का दावा नहीं कर सकता। आरोपी को कानून की स्थापित प्रक्रिया और उसके जमानत नियमों और शर्तों का पालन करना होगा। हालांकि, एक सेलिब्रिटी होने के नाते, आरोपी के पास अपने प्रोफेशनल काम हैं लेकिन वो यह नहीं भूलें कि वह इस मामले में एक आरोपी हैं। मुकदमे की निष्पक्ष प्रगति के लिए, उनका सहयोग आवश्यक है।
अख्तर के वकील जय भारद्वाज ने याचिका का विरोध करते हुए कहा था कि वह मुंबई में होने के बावजूद अदालत में नहीं आ रही थीं और अदालत के प्रति कंगना का रवैया अनौपचारिक दिख रहा है। गैर हाजिर रहने का हर मौका दिए जाने के बावजूद, वह अपने वकील के आश्वासन के बावजूद अदालत में नहीं आईं। अगर इस समय आरोपी को स्थायी रूप से गैर हाजिर रहने की अनुमति दी गई तो वह आगे की सुनवाई के लिए कभी भी इस अदालत में उपस्थित नहीं होंगी।
अपनी राय बतायें