विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज को लंदन स्थित इक्वाडोर दूतावास से गिरफ़्तार कर लिया गया है। बीते 7 सालों से असांज ने इक्वाडोर के दूतावास में शरण ली हुई थी। इक्वाडोर के दूतावास ने ब्रिटिश पुलिस को बुलाया था, जिसके बाद मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्विस (MPS) ने गुरुवार को उन्हें गिरफ़्तार कर लिया।
असांज ने स्वीडन में प्रत्यर्पित होने से बचने के लिए 2012 में इक्वाडोर के लंदन दूतावास में शरण ली थी, यहाँ अधिकारी उनसे यौन उत्पीड़न की जाँच के मामले में उससे पूछताछ करना चाहते थे। हालॉकि बाद में इस जाँच को बंद कर दिया गया था। असांज को इस बात का डर था कि उन्हें आरोपों का सामना करने के लिए अमेरिका में प्रत्यर्पित किया जा सकता है, जहाँ विकीलीक्स की जाँच चल रही है।
असांज का अपने मेजबानों के साथ संबंध तब टूट गया था जब इक्वाडोर ने उन पर राष्ट्रपति लेनिन मोरेनो के निजी जीवन के बारे में जानकारी लीक करने का आरोप लगाया था। मोरेनो ने कहा था कि असांज ने उन्हें शरण देने की शर्तों का उल्लंघन किया है। हालाँकि मोरेनो ने कहा था कि उन्होंने ब्रिटेन को यह गारंटी देने के लिए कहा था कि असांज को ऐसे देश में प्रत्यर्पित नहीं किया जाएगा जहाँ उसका उत्पीड़न हो या उसे मौत की सजा सुनाई जाए।
अपनी राय बतायें