loader

जेएनयू: ड्राफ़्ट चार्जशीट में कन्हैया, उमर, अनिर्बान मुख्य आरोपी

जेएनयू कैम्पस में कथित रूप से ‘देशविरोधी नारे’ लगने के क़रीब तीन साल बाद पुलिस ने अब चार्जशीट का ख़ाका तैयार किया है। इसमें कन्हैया कुमार, उमर ख़ालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य को मुख्य आरोपी बनाया गया है। इन तीनों के अलावा ड्राफ़्ट चार्जशीट में आठ और नाम जोड़े गए हैं। इसे पब्लिक प्रॉसिक्यूटर के पास भेज दिया गया है और जल्द ही इसे पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किए जाने की संभावना है।

चार्जशीट का ख़ाका उस एफ़आईआर पर आधारित है जिसे 9 फ़रवरी 2016 को कार्यक्रम के बाद दर्ज़ किया गया था। संसद पर हमले के दोषी अफज़ल गुरु को फाँसी दिए जाने के विरोध में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। एफ़आईआर में इसका ज़िक्र है कि कार्यक्रम के दौरान कथित रूप से ‘देशविरोधी’ नारे लगाए गए थे।

चार्जशीट में 8 नए नाम, सभी कश्मीर के

इस चार्जशीट के मामले में इंडियन एक्सप्रेस ने एक गुमनाम वरिष्ठ पुलिस अफ़सर के हवाले से रिपोर्ट की है कि 'चार्जशीट में इन आठों के ख़िलाफ़ पुलिस ने पुख़्ता सबूत इकट्ठे किए हैं। सभी कश्मीर से आते हैं। इनमें से दो जेएनयू के छात्र हैं, दो जामिया मिलिया इसलामिया के और एक अलीगढ़ मुसलिम यूनिवर्सिटी का है। एक मुरादनगर में डॉक्टर है। दो अन्य भी छात्र ही हैं।”

सोशल मीडिया का सहारा

पुलिस का कहना है कि ख़ालिद से पूछताछ, दूसरे छात्रों के स्टेटमेंट और छात्रों के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल को खँगालने के बाद उन आठों के ख़िलाफ़ सबूत इकट्ठे किए गए हैं। पुलिस के अनुसार उनमें से एक ने फ़ेसबुक पर वही नारा पोस्ट किया था जिसे उस दिन जेएनयू के उस कार्यक्रम के दौरान लगाया गया था। केस की पड़ताल कर रहे अफ़सर ने कहा कि इनमें से अधिकतर छात्रों को उस कार्यक्रम के लिए लोगों को इकट्ठा करने के लिए कहा गया था।

ड्राफ़्ट चार्जशीट में 32 अन्य नामों का ज़िक्र

पुलिस सूत्रों के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चार्जशीट के ख़ाके में 32 अन्य नामों का ज़िक्र है। इसमें जेएनयू छात्र संघ की पूर्व उपाध्यक्ष शेहला रशीद का भी नाम है हालाँकि पुलिस का कहना है कि इन 32 लोगों के ख़िलाफ़ पर्याप्त सबूत नहीं मिल पाए हैं।

पुलिस का कहना है कि मुख्य चार्जशीट में क़रीब 100 पेज होंगे। इसके साथ ही फ़रेंसिक रिपोर्ट, लोगों के स्टेटमेंट और तकनीकी सबूत पेश किए जाएँगे।

इतनी देरी क्यों हुई? 

पुलिस सूत्रों का दावा है कि आरोपियों के मोबाइल फ़ोन और लैपटॉप की फ़रेंसिक रिपोर्ट अब मिली है, इस कारण से इसमें देरी हुई है। हालाँकि कन्हैया कुमार की वकील वृंदा ग्रोवर ने कुछ और ही कारण बताया है। इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में ग्रोवर ने कहा कि उन्होंने अभी चार्जशीट को नहीं देखा है, लेकिन स्पष्ट तौर पर यह राजनीति से प्रेरित केस है। उन्होंने कहा कि कन्हैया कुमार चुनाव लड़ रहे हैं, यह पूरी तरह से राजनीति का मामला है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सिडिशन का मामला ही नहीं है और इन आरोपों को पूरी तरह से गढ़ा गया है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें