कन्हैया कुमार और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के दूसरे कुछ छात्रों पर राजद्रोह लगाने से जुड़े चार्जशीट पर सुनवाई अब 19 जनवरी को होगी। दिल्ली पुलिस को यह चार्जशीट मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश करना था। पर मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के छुट्टी पर होने की वजह से यह सुनवाई टाल दी गई है।
सोमवार को जेएनयू छात्रसंत्र के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने चार्जशीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, 'मैं इसके लिए मोदी और पुलिस को धन्यवाद देता हूं।'
ग़ौरतलब है कि जेएनएयू परिसर में 9 फरवरी, 2016 को आतंकी अफ़जल गुरु की बरसी पर देश के ख़िलाफ़ हुई नारेबाजी को लेकर दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार समेत 9 लोगों के ख़िलाफ़ 1200 पेज की चार्जशीट दाखिल की है। इसमें कन्हैया कुमार, उमर खाल़िद और अनिर्बान भट्टाचार्य के नाम भी हैं। इन लोगों पर राजद्रोह के अलावा दंगा करने और आपराधिक साजिश रचने के आरोप हैं।
अपनी राय बतायें