loader
उद्योगपति गौतम अडानी।

IRCTC बनाम अडानीः ट्रेनमैन की सफाई- हम सिर्फ टिकट बेचने आए हैं

रेलवे की दुधारू गाय कहलाने वाली रेल टिकट बुकिंग सर्विस आईआरसीटीसी (IRCTC) के बारे में यह खबर सोशल मीडिया पर आपकी नजरों से गुजरी होगी कि विश्व के अमीर उद्योगपतियों में शुमार गौतम अडानी की कंपनी जल्द ही आईआरसीटीसी को खरीदने जा रही है। आपको बता दें कि यह खबर सही नहीं है। खबर अलबत्ता ये है कि आईआरएसटीसी की तरह टिकट बेचने के धंधे में अडानी की कंपनी ट्रेनमैन उतरने जा रही है।
ट्रेनमैन, दरअसल अडानी ने टिकट बुकिंग कंपनी स्टार्क एंटरप्राइजेज प्राइवेट में सौ फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली है। स्टार्क एंटरप्राइजेज भी आईआरसीटीसी की तरह टिकट बुकिंग के धंधे में थी। लेकिन अडानी अब उसे ट्रेनमैन के नाम से उतारने जा रहे हैं।

चमकदार धंधा

पहली बात तो यह समझिए कि IRCTC के मुकाबले में कोई भी कंपनी हैं। उसके अलावा जितनी भी कंपनियां रेल टिकट बुकिंग के धंधे में हैं वे सभी रेलवे के एजेंट हैं। आईआरसीटीसी उन्हें अपना कोड देता है और वो आईआरसीटीसी को बिजनेस देती हैं। आईआरसीटीसी चूंकि सरकारी कंपनी है तो लोगों का विश्वास उस पर है और देश में करीब 54 फीसदी टिकट आईआरसीटीसी बेचता है।
ताजा ख़बरें
लेकिन भविष्य कौन जानता है कि कल को अडानी एंटरप्राइजेज आईआरसीटीसी का अधिग्रहण न कर ले। सरकार के हाथ में है। क्या पता 2024 के चुनाव से पहले यह सब हो जाए। लेकिन अभी की स्थिति यह है कि अडानी की कंपनी ट्रेनमैन सिर्फ बुकिंग एजेंट है, जैसे मेक माय ट्रिप और पेटीएम भी रेलवे के बुकिंग एजेंट हैं।

अडानी की कंपनी के तर्क

खैर, कुछ तथ्यों को और जानिए। आर्थिक अखबार लाइव मिंट के साथ एक ई-मेल कम्युनिकेशन में, ट्रेनमैन ने कहा है कि यह घटनाक्रम किसी भी तरह से आईआरसीटीसी के ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग बिजनेस को प्रभावित करने वाला नहीं है। IRCTC अपना एपीआई किसी को भी देता है जिसके पास पैसा होता है। एपीआई वाली करीब 26 कंपनियां हैं जहां से पेटीएम और मेकमायट्रिप की तरह टिकट बुक कर सकते हैं। इसलिए अडानी एंटरप्राइजेज ने जिस ट्रेनमैन को खरीदा है, वह आईआरसीटीसी के एकाधिकार को तोड़ने वाला नहीं है। यह केवल उन कंपनियों में से एक है जिसके पास केवल आईआरसीटीसी साइट पर टिकट बुक करने के लिए एपीआई एक्सेस है। इसलिए, अडानी एंटरप्राइजेज के स्वामित्व वाले प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग भी आईआरसीटीसी के एपीआई द्वारा संचालित होगी।

यहां यह बताना जरूरी है कि अक्सर आईआरसीटीसी के बुकिंग एजेंटों पर सॉफ्टवेयर के जरिए टिकटों को बेचने का स्कैंडल सामने आया है। उनमें से कई के लाइसेंस भी कैंसल किए गए हैं। बुकिंग एजेटों पर टिकट के दाम बढ़ाने और डायनमिक फेयर के जरिए दाम बढ़ाने के आरोप लगते रहे हैं।
बहरहाल, ट्रेनमैन के प्रवक्ता ने कहा, "ट्रेनमैन आईआरसीटीसी अधिकृत ट्रेन टिकट बुकिंग एजेंट है। हम किसी भी तरह से आईआरसीटीसी को चुनौती नहीं दे रहे हैं या उनके साथ मुकाबला नहीं कर रहे हैं। हम उनके साथ काम करते हैं और यह आईआरसीटीसी की वजह से है कि ऑनलाइन ट्रेन टिकटिंग मौजूद है।"  
IRCTC का रेलवे टिकटिंग में 100% एकाधिकार है। चाहे आप IRCTC से टिकट बुक करें या पेटीएम जैसे एग्रीगेटर से, MakeMyTrip या अब अडानी के ट्रेनमैन से, IRCTC पैसे कमाता है। इसने वित्त वर्ष 2022 में पेटीएम के माध्यम से ₹12 प्रति टिकट की दर से सुविधा शुल्क की वसूली कर ₹70 करोड़ कमाए।"

सरकार की नजर

अक्टूबर 2021 में, सरकार ने एकतरफा घोषणा की थी कि वह इस आईआरसीटीसी के सुविधा शुल्क का 50% राजस्व हिस्सा लेगी। अगले दिन आईआरसीटीसी का स्टॉक क्रैश हो गया। यह गिरावट 20 फीसदी तक दर्ज की गई। सरकार के इस बयान से आप नतीजे निकाल सकते हैं। इतना जरूर है कि कोई न कोई खिचड़ी तो जरूर पक रही है। उम्मीद है कि मोदी सरकार इतने फायदे वाली अपनी कंपनी आईआरसीटीसी को नहीं बेचेगी।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें