स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा के पत्रकार अर्णब गोस्वामी के साथ फ़्लाइट में हुए वाक़ये के बाद उन्हें इसी फ़्लाइट के पायलट का समर्थन मिला है। इंडिगो के पायलट ने एयरलाइन के प्रबंधन को पत्र लिखकर पूछा है कि कामरा के ख़िलाफ़ कार्रवाई करने से पहले उनसे बात क्यों नहीं की गई। कुछ दिन पहले कामरा ने टीवी पत्रकार अर्णब गोस्वामी को फ़्लाइट में ही घेर लिया था और उनसे कुछ सवाल पूछे थे। कामरा ने अर्णब के साथ हुई बातचीत का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था और यह जमकर वायरल हुआ था। इसके बाद इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और गोएयर एयरलाइंस ने कामरा पर फ़्लाइट में यात्रा करने पर बैन लगा दिया था।
इंडिगो के पायलट ने अपने पत्र में लिखा है, ‘मुझे इस बात से दुख हुआ है कि इंडिगो ने सिर्फ़ सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर ही कामरा के ख़िलाफ़ कार्रवाई कर दी और इस बारे में पायलट से कोई बातचीत नहीं की गई। मेरे 9 साल के करियर में यह एक अप्रत्याशित घटना है।’ पायलट ने लिखा है कि कामरा का व्यवहार ऐसा नहीं था कि उसकी शिकायत की जाये। पायलट ने इंडिगो से स्पष्टीकरण मांगते हुए कहा है कि क्या मुझे यह समझना चाहिए कि हाई प्रोफ़ाइल यात्रियों के मामले में उनके आचरण की व्याख्या के लिए अलग मापदंड हैं। उन्होंने लिखा है कि इस बारे में स्थिति को स्पष्ट किया जाना चाहिए। पायलट के पत्र के बाद इंडिगो ने कहा, ‘हमने पायलट के पत्र के बारे में संज्ञान लिया है और इस बारे में जांच के लिये आतंरिक कमेटी बनाई गई है।’
पढ़िए पायलट ने पत्र में क्या लिखा
इसके बाद पायलट ने क़रीब 10 हज़ार फ़ीट गुज़रने के बाद की घटना का ज़िक्र कर लिखा है,
'केविन सर्विस शुरू होने के बाद एलसीए ने हमें सूचना दी कि कामरा फिर से पहली कतार में आकर गोस्वामी से ज़ोर-ज़ोर से बोल रहे थे। उसने इसका ज़िक्र किया कि हमें एक यात्री ने बताया कि कामरा ने कुछ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। यह सुनने के बाद मैंने सर्विलांस को कॉकपिट से हटाकर कतार एक में किया। मैंने नोटिस किया कि कामरा गोस्वामी से शारीरिक हाव-भाव से बोल रहे थे। इसके प्रति गोस्वामी ने कोई ध्यान नहीं दिया। मैंने दोनों महानुभावों के बीच कोई फ़िजिकल कॉन्टैक्ट नहीं देखा। मैंने उस केबिन में पैसेंजरों को एड्रेस किया, उन्हें अपनी सीट पर लौटने के लिए कहा और यह भी कि यदि उनके बीच कोई मतभेद है तो वे फ़्लाइट के उतरने के बाद उसे सुलझा सकते हैं। यह सुनने के बाद कामरा ने एलसीए से माफ़ी माँगी और एलसीए के माध्यम से मुझसे भी माफ़ी माँगी। इसके बाद वह अपनी सीट पर लौट गए।इसके कुछ मिनट बाद वहाँ की स्थिति देखने के लिए मैंने फिर से जब सर्विलान्स को ऑन किया तो कुछ यात्रियों को आगे के हिस्से में वॉशरूम का इस्तेमाल करने के लिए इंतज़ार करते देखा। मैंने देखा कि एक यात्री गोस्वामी से बात करने की कोशिश कर रहा था। यह मामला भी और ज़्यादा बढ़े उससे पहले मैंने एक बार फिर पैसेंजरों को एड्रेस किया और कहा कि सीट बेल्ट संकेत अभी भी ऑन हैं और कुछ झटके लग सकते हैं। ...इसके बाद सभी अपनी-अपनी सीट पर चले गए और सब कुछ सामान्य हो गया।फिर मैंने एलसीए को गोस्वामी को यह बताने के लिए भेजा कि यदि वह शिकायत दर्ज कराना चाहते हैं तो लखनऊ में विमान उतरने पर उनको सहायता दी जाएगी। उन्हें अलग से एफ़ एंड बी भी ऑफ़र किया गया। उन्होंने धन्यवाद दिया और उस ऑफ़र को स्वीकार कर लिया।विमान के लैंड होने के बाद जब अधिकतर यात्री उतर गए थे तब कामरा ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर माफ़ी माँगने के लिए फ़्लाइट डेक के केबिन में आने की अनुमति माँगी। उन्होंने ऐसा किया भी। मैंने जब पूछा कि क्या यह मुद्दा राजनीतिक था तो उन्होंने हाँ में जवाब दिया। ...बाद में जब हम होटल ट्रांसपोर्ट के लिए लखनऊ टर्मिनल के बाहर इंतज़ार कर रहे थे तो फिर से कामरा मिल गए। उन्होंने फिर से माफ़ी माँगी और वह चले गए।...'
अर्णब को कहा था डरपोक
कामरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें कामरा अर्णब को डरपोक कहते सुनाई देते हैं। इस दौरान कामरा अर्णब से कई बार पूछते हैं, ‘तुम कायर हो या पत्रकार हो। तुम कौन हो, मैं तुम्हारे जवाब का इंतजार कर रहा हूं।’ कामरा ने ट्विटर पर बयान जारी कर कहा था कि इस दौरान अर्णब अपने लैपटॉप पर कुछ देख रहे थे और उन्होंने मुझसे बात नहीं की।'
I did this for my hero...
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) January 28, 2020
I did it for Rohit pic.twitter.com/aMSdiTanHo
कामरा ने लिखा था कि उन्होंने इसके लिये सारे क्रू मेंबर्स और दोनों पायलट से माफ़ी मांगी थी। इसके अलावा वह उस फ़्लाइट के सारे यात्रियों से माफ़ी मांगते हैं सिर्फ़ एक के। कामरा ने लिखा था कि उन्होंने यह सब अपने हीरो रोहित वेमुला और उनकी मां के लिये किया है।
साध्वी प्रज्ञा पर कार्रवाई क्यों नहीं?
स्टैंड अप कॉमेडियन कुनाल कामरा सोशल मीडिया पर ख़ासे सक्रिय रहते हैं और कॉमेडी वाले अंदाज में सरकार की नीतियों के ख़िलाफ़ ट्वीट करते हैं और वीडियो भी बनाते हैं। कामरा पर कई एयरलाइंस की ओर से प्रतिबंध लगाये जाने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने यह सवाल उठाया था कि ऐसी ही कार्रवाई बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ क्यों नहीं की गई। कुछ समय पहले अपनी पसंद की सीट नहीं मिलने पर प्रज्ञा ने विवाद खड़ा कर दिया था और इस वजह से विमान 45 मिनट तक उड़ान नहीं भर पाया था। इस पर कुछ यात्रियों ने प्रज्ञा को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी।
अपनी राय बतायें