कोरोना वायरस से 'सोशल डिस्टेंसिंग' यानी अलग-थलग रहने के नाम पर प्रताड़ित करने के बेहद शर्मनाक मामले आए हैं। एयरलाइंस के क्रू मेंबर यानी विमानों पर काम करने वाले लोगों और उनके परिजनों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ऐसी ही प्रताड़ना का शिकार हुई इंडिगो की एक क्रू मेंबर ने वीडियो मैसेज पोस्ट किया है। उन्होंने दावा किया है कि वह अपनी माँ के साथ रहती हैं और जब वह फ़्लाइट के लिए चली जाती हैं तो उनकी माँ को खाने-पीने की चीजें लेने जाने पर उनकी सोसायटी के लोग ही उन्हें प्रताड़ित करते हैं और तंज कसते हैं। वीडियो में वह अपनी आपबीती कहती हुई रो पड़ती हैं। अब दावा किया गया है कि बदमाश घर पर आकर धमकी दे रहे हैं कि दोनों को वे बाहर फेंक देंगे। ऐसा तब है जब उनको कोरोना का कोई लक्षण भी नहीं है। लेकिन फर्ज करें कि यदि कोई कोरोना वायरस का पॉजिटिव हो भी तो क्या इस तरह से प्रताड़ित करना अपराध नहीं है? आरोप है कि इसके बावजूद पुलिस कार्रवाई भी नहीं कर रही है।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। इसमें कहा गया है कि यह मामला कोलकाता का है। एयरलाइंस से जुड़े मामलों में रिपोर्टिंग करने वाले तरुण शुक्ला ने इस वीडियो को ट्विटर पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह कहती हैं, 'पहली चीज कि लोग मेरी सोसाइटी में अफवाह फैला रहे हैं कि मैं कोरोना पॉजिटिव हूँ।'
वीडियो में आगे वह कहती हैं, 'दूसरी बात, मैं और मेरी माँ दोनों साथ रहते हैं, मैं जब आती (फ़्लाइट से लौटने पर) हूँ तो माँ की सहायता करती हूँ। वह सामान खरीदने के लिए बाहर नहीं जा सकती हैं क्योंकि लोग उनको यह कहते हुए इनकार कर रहे हैं कि तुम्हारी बेटी को कोरोना हो गया है और तुम्हें भी यह हो गया होगा। तुम लोग दूसरों में भी इसको फैला रही हो। मेरी प्रार्थना है कि...'
Continues.. pic.twitter.com/cyXxa9PtFy
— Tarun Shukla (@shukla_tarun) March 24, 2020
वीडियो पोस्ट के साथ ही तरुण ने यह भी लिखा है कि उन्हें ख़बर मिली है कि गुंडे उनके घर पर जाकर धमका रहे हैं कि वे उनको और उनकी माँ को घसीटते हुए हॉस्पिटल में भर्ती करा देंगे। उन्होंने दावा किया है कि कोलकाता पुलिस ने एफ़आईआर दर्ज करने से भी इनकार कर दिया है।
अपनी राय बतायें