भारतीय रेल ने लोगों से कहा है कि वे ट्रेन से यात्रा न करें। उसने चेतावनी दी है कि ट्रेन में यात्रा करने से कोरोना संक्रमण हो सकता है। रेलवे ने कुछ रेल यात्रियों के संक्रमित होने के बाद यह चेतावनी जारी की है।
रेलवे ने ट्वीट किया, 'रेलवे को कुछ मामले मिले हैं, जिनमें कोरोना वायरस से संक्रमित कुछ यात्रियों ने ट्रेन से यात्रा की, इससे दूसरों के संक्रमित होने का ख़तरा है। इसलिए ट्रेन सफर से बचें क्योंकि सहयात्री से आपको संक्रमण हो सकता है। सभी तरह की यात्रा टाल दें और ख़ुद को और अपने परिजनों को सुरक्षित रखें।'
रेलवे ने यह अपील ऐसे समय की है, जब मुंबई-पुणे से बड़ी तादाद में लोग भीड़ भरी ट्रेनों में लद कर बिहार-उत्तर प्रदेश और दूसरे इलाकों में स्थित अपने घर लौट रहे हैं।
ट्रेनों में भारी भीड़
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से महाराष्ट्र को लंबी दूरी की अधिक ट्रेन मुहैया कराने का अनुरोध किया है ताकि इस भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। लेकिन यह फार्मूला ज्यादा खतरनाक हो सकता है क्योंकि यदि कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति ट्रेन में यात्रा करेगा तो वह दूसरे लोगों को और अपने गांव में जाकर भी इस संक्रमण को फैलाएगा। इससे अच्छा तो यह होगा कि सरकार लोगों से कहे कि वे जहां हैं, वहीं रहें और अपने गांवों की ओर नहीं जाएं। समझा जाता है कि रेलवे ने इसके मद्देनज़र ही अपील की है।
एक दिन पहले रेल ने एलान किया था कि रविवार को पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेंगी। उसने कहा है कि मध्य रात्रि से शुरू होकर रविवार की रात 10 बजे तक कोई पैसेंजर ट्रेन नहीं चलेगी।
1,300 ट्रेनें रद्द
इसके पहले रेलवे ने 22 मार्च को 1,300 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का एलान कर रखा है। याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को जनता कर्फ़्यू लगाने की अपील की है और लोगों से कहा है कि वे उस दिन अपने-अपने घरों में ही रहें, बाहर न निकलें, कहीं न जाएं। ऐसा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए किया जा रहा है। इसके पहले पश्चिम रेल ने 10 ट्रेनों के 35 फेरों को रद्द कर दिया था। ये ट्रेनें 21 मार्च और 1 अप्रैल के बीच चलने वाली थीं। इसके अलावा दक्षिण मध्य रेल ने 18 मार्च और 1 अप्रेल को चलने वाली 29 ट्रेनों को रद्द करने का फ़ैसला किया था। उत्तर पश्चिम, उत्तर और ईस्ट कोस्ट रेलवे ने भी 14 ट्रेनों को रद्द करने का एलान किया था।
अपनी राय बतायें