loader

भारत ने कश्मीर पर तुर्की को चेताया, कहा, आंतरिक मामले में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं 

भारत और तुर्की के बीच के रिश्ते तनावपूर्ण होते जा रहे हैं। दोनों देशों के बीच पहले वाली दोस्ती अब नहीं रही और यह बहुत ही साफ़ है कि तुर्की भारत का साथ छोड़ कर पाकिस्तान के साथ खड़ा दिखता है। अब भारत ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया है।
इसे इससे समझा जा सकता है कि भारत ने तुर्की को साफ़ शब्दों में चेतावनी दे डाली कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग और आंतरिक मामला है। तुर्की भारत के अंदरूनी मामलों में दखलअंदाजी न करे। 

'ख़तरा पाकिस्तानी आतंकवाद से'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'हम तुर्की के नेतृत्व से आग्रह करते हैं कि वह भारत के आंतरिक मामलों में दखलअंदाजी न करे। वह तथ्यों को बेहतर ढंग से समझे, जिसमें भारत और दूसरे देशों में पाकिस्तान से आतंकवाद का ख़तरा भी शामिल है।' 
इसके एक दिन पहले शुक्रवार को तुर्की के राष्ट्रपति रिचप तैयप अर्दोआन ने पाकिस्तानी संसद नेशनल असेंबली को संबोधित किया था। उन्होंने उस संबोधन में कश्मीर का मुद्दा ज़ोरों से उठाया था। अर्दोआन ने नेशलन असेंबली में कहा था :

'हमारे कश्मीरी भाइयों और बहनों ने दशकों से बहुत तक़लीफ़ें उठाई हैं। न्याय के आधार पर ढूंढा गया समाधान ही सबके हित में है। न्याय, शांति और बातचीत के ज़रिए कश्मीर समस्या के समाधान का समर्थन तुर्की करता रहेगा।'


याद दिला दें कि तुर्की ने कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने और नागरिकता संशोधन क़ानून का ज़ोरदार विरोध किया था। इसके साथ ही तुर्की फ़ाइनेंशियल एक्शन टास्क फ़ोर्स (एफ़एटीएफ़) में पाकिस्तान का बचाव करता आया है। 

एफ़एटीएफ़ में पाकिस्तान के साथ तुर्की

पाकिस्तान के नेशनल असेंबली को संबोधित करने के पीछे यह कारण समझा जाता है कि तुर्की एफ़एटीएफ़ में पाकिस्तान को काली सूची में डालने की कोशिशों का विरोध करेगा। एफ़एटीएफ़ की बैठक जल्द ही होने वाली है और समझा जाता है कि तुर्की बहुत ही मजबूती के साथ उसका बचाव करेगा। यदि उसके ख़िलाफ़ कोई प्रस्ताव रखा गया तो वह उसका विरोध करेगा।
कश्मीर का विशेष दर्जा ख़त्म करने के बाद तुर्की राष्ट्रपति ने न सिर्फ पाकिस्तान का साथ दिया था, यहाँ तक कह दिया था कि भारतीय सेना ने कश्मीर पर कब्जा कर लिया। भारत ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया जताई थी। इसी तरह नागरिकता संशोधन क़ानून लागू करने के बाद कहा था कि इससे भारत के मुसलमानों के साथ भेदभाव होगा और उनकी स्थिति बदतर होगी। 

तुर्की-पाकिस्तान की नज़दीकी की दूसरी वजहें भी हैं। मलेशिया और तुर्की मिल कर सऊदी अरब के समानान्तर एक मुसलिम संगठन खड़ा करना चाहता है। इस कोशिश में ही वह पाकिस्तान का साथ दे रहा है। भारत का मौजूदा नेत़त्व इस गुट में शामिल होकर सऊदी अरब और उसके बहावीवाद को बढ़ने से रोकने की कोशिशें करने के बजाय इन दोनों देशों से उलझ रहा है।  

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें