loader

पीएमओ की पहल से हुआ टैरिफ़ पर भारत-अमेरिका व्यापार समझौता!

भारत और अमेरिका के बीच बहुप्रतीक्षित द्विपक्षीय व्यापार समझौते यानी बीटीए की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार यह अहम क़दम प्रधानमंत्री कार्यालय के सीधे हस्तक्षेप और दबाव के बाद संभव हो सका है। इस समझौते को लेकर दोनों देशों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही थी, लेकिन हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जवाबी टैरिफ़ लागू करने की घोषणा से पहले इसे अंतिम रूप देना ज़रूरी हो गया था। इस घटनाक्रम ने न केवल भारत-अमेरिका संबंधों को नई दिशा दी है, बल्कि वैश्विक व्यापार परिदृश्य में भी इसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की सक्रियता इस समझौते को तेजी से पूरा करने में निर्णायक साबित हुई। द इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि पीएमओ ने इसे तुरंत अंतिम रूप देने पर जोर दिया, क्योंकि अमेरिका ने 2 अप्रैल से अपने जवाबी शुल्क लागू करने की समय सीमा तय की थी। यह समझौता दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को कम करने और आपसी लाभ की दिशा में एक बड़ा क़दम माना जा रहा है। भारत ने इस समझौते के तहत अमेरिकी सामानों पर शुल्क में कमी करने का संकेत दिया है, जबकि अमेरिका भी भारत को कुछ रियायतें देने को तैयार है।

ताज़ा ख़बरें

पिछले कुछ वर्षों में भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। ट्रंप प्रशासन ने भारत को उच्च शुल्क वाला देश करार देते हुए कई बार आलोचना की थी। दूसरी ओर, भारत ने अपनी घरेलू उद्योगों को संरक्षण देने के लिए ऊंचे शुल्क को जायज ठहराया था। लेकिन अब, दोनों पक्षों ने एक संतुलित रास्ता निकालने की कोशिश की है।

हालांकि समझौते की विस्तृत शर्तें अभी सार्वजनिक नहीं की गई हैं, लेकिन माना जा रहा है कि भारत अमेरिकी वस्तुओं, खासकर कृषि उत्पादों, तकनीकी उपकरणों और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़े सामानों पर शुल्क में कटौती करेगा। बदले में अमेरिका भारत के लिए अपने बाजार में कुछ छूट दे सकता है, जैसे कि भारतीय फार्मास्यूटिकल्स और टेक्सटाइल उद्योगों को बेहतर पहुंच। इसके अलावा, दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों और ऊर्जा सहयोग को बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई है।

अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि की हालिया रिपोर्ट में भारत की व्यापार नीतियों पर चिंता जताई गई थी, जिसमें इंटरनेट शटडाउन, डेयरी नियमों और आयात प्रतिबंधों जैसे मुद्दों को उठाया गया था। इस समझौते से इनमें से कुछ चिंताओं को दूर होने की संभावना है।
यह समझौता भारत के लिए कई मायनों में अहम है। सबसे पहले, अमेरिका भारत का दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है और 2024 में दोनों देशों के बीच व्यापार 129 अरब डॉलर तक पहुंच गया था।

अमेरिका के साथ भारत का व्यापार सरप्लस 45.7 अरब डॉलर रहा, जिसे लेकर ट्रंप प्रशासन ने असंतोष जताया था। इस समझौते से भारत इस असंतुलन को कम करने की दिशा में कदम उठा सकता है, खासकर अमेरिकी तेल, गैस और सैन्य उपकरणों की खरीद बढ़ाकर।

दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी कंपनियों को भारत में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने से नौकरियां पैदा होंगी और तकनीकी हस्तांतरण को बढ़ावा मिलेगा। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि शुल्क में व्यापक कटौती से घरेलू उद्योगों पर दबाव बढ़ सकता है, जिसके लिए सरकार को सावधानी बरतनी होगी।

देश से और ख़बरें

यह समझौता ऐसे समय में आया है जब वैश्विक व्यापार युद्ध की आशंकाएँ बढ़ रही हैं। ट्रंप के अमेरिका फर्स्ट नीति के तहत कई देशों पर शुल्क लगाने की योजना है, जिसमें भारत भी शामिल है। इस समझौते से भारत को इन शुल्कों से कुछ राहत मिल सकती है और यह अन्य देशों के साथ भी इसी तरह के समझौतों का रास्ता खोल सकता है। इसके साथ ही यह भारत को अमेरिका के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने का मौक़ा देता है, खासकर चीन के बढ़ते प्रभाव के संदर्भ में।

हालाँकि यह समझौता एक सकारात्मक कदम है, लेकिन इसके सामने कई चुनौतियां भी हैं। दोनों देशों को औपचारिक वार्ता में शर्तों को लागू करने और घरेलू हितों को संतुलित करने में मुश्किलें आ सकती हैं। भारत को यह सुनिश्चित करना होगा कि शुल्क कटौती से उसकी अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर न पड़े। वहीं, अमेरिका को भारत की संप्रभुता और नीतिगत स्वतंत्रता का सम्मान करना होगा।

(रिपोर्ट का संपादन: अमित कुमार सिंह)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें