कृषि क़ानूनों के ख़िलाफ़ चल रहे किसान आन्दोलन पर ब्रिटिश संसद में हुई बहस का मामला तूल पकड़ता जा रहा है और इसका असर दोनों देशों के राजनयिक रिश्तों पर भी पड़ने लगा है। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब किया और उनसे इस बहस पर विरोध जताया। विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश संसद में हुई बहस को भारत के 'आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप' और 'वोटबैंक राजनीति' क़रार दिया। लंदन स्थित भारतीय उच्चायुक्त ने इसके पहले ही बयान जारी कर विरोध प्रकट किया था।
बता दें कि ब्रिटिश संसद के निचले सदन हाउस ऑफ़ कॉमन्स की पिटीशन समिति को एक लाख से अधिक हस्ताक्षर वाला एक ई-पिटीशन सौंपा गया, जिसमें भारत में चल रहे किसान आन्दोलन पर सरकार की प्रतिक्रिया पर चिंता जताई गई थी। पिटीशन समिति ने इसे सदन को भेज दिया और उसके बाद सोमवार को इस पर हाउस ऑफ़ कॉमन्स में बहस हुई। इस बहस में लेबर पार्टी, कंजरवेटिव, लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी और स्कॉटिश नेशनलिस्ट पार्टी के सांसदों ने भाग लिया।
मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने ब्रिटिश उच्चायुक्त को तलब कर विरोध प्रकट किया। विदेश मंत्रालय ने उच्चायुक्त से कहा कि 'ब्रिटिश सांसद घटनाओं को ग़लत ढंग से पेश कर वोटबैंक राजनीति करने से बचें।'
ब्रिटिश संसद में बहस
ब्रिटेन की संसद में बहस के दौरान सांसदों ने कहा कि वे कृषि सुधारों पर बहस नहीं कर रहे हैं, वह देखना भारत का काम है। लेकिन जिस तरह बार-बार पुलिस व प्रदर्शनकारियों में झड़पें हुईं, पुलिस ने आँसू गैस के गोलों और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया, उससे वे चिंतित हैं। उन्होंने पत्रकारों की गिरफ़्तारी और इंटरनेट कनेक्शन काट देने पर भी चिंता जताई और कहा कि भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले हो रहे हैं।
पहले तो लंदन में तैनात भारतीय उच्चायुक्त ने एक बयान जारी कर इस पर विरोध जताया और बहस में उठाए गए मुद्दों का जवाब दिया। उच्चायुक्त के एक बयान जारी कर कहा कि यह बहस 'एकतरफ़ा' और 'झूठे नैरेटिव पर आधारित' थी। भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर हमले नहीं हो रहे हैं, यह इससे साबित होता है कि ब्रिटिश प्रेस समेत विदेशी मीडिया ने किसान आन्दोलन की रिपोर्टिंग की है।
क्या कहना है अमेरिका, कनाडा का?
इसके पहले अमेरिका ने कृषि क़ानूनों का स्वागत किया था और कहा कि यह कृषि सुधार है और इससे कृषि क्षेत्र की कार्यकुशलता बढ़ेगी।
लेकिन इसके पहले कनाडा के एक सांसद ने प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को चिट्ठी लिख कर किसान आन्दोलन से निपटने के भारत सरकार के तरीकों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि वे नई दिल्ली के साथ यह मुद्दा उठाएं। कनाडा के प्रधानमंत्री ने किसान आन्दोलन पर चिंता जताई थी। इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा था कि यह भारत का आंतरिक मामला है। विदेश मंत्रालय ने कनाडा को याद दिलाया था कि किस तरह वह कृषि सब्सिडी के ख़िलाफ़ है और विश्व व्यापार संगठन की बैठकों में इस पर ज़ोर देता रहा है कि कृषि सब्सिडी में कटौती की जाए।
अपनी राय बतायें