भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 3 लाख को पार कर गया है। कोरोना की दूसरी लहर भारत में तबाही मचाने वाली साबित हुई है और बीते डेढ़ महीने में डेढ़ लाख से अधिक लोगों को जान गंवानी पड़ी है। बहरहाल, बीते 24 घंटों में संक्रमण के मामलों में तो कमी आई है लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है।
बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं और 4,454 लोगों की मौत हुई है। जबकि बीते दिन 2,40,842 मामले आए थे और 3741 लोगों की मौत हुई थी।
बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा 1,320 जबकि कर्नाटक में 624 लोगों की मौत हुई है। देश में संक्रमण के कुल मामले अब 27 लाख से ज़्यादा हैं और बीते 10 दिनों में 10 लाख एक्टिव मामले कम हुए हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र में भी संक्रमण के मामलों में कमी आई है।
आईसीएमआर ने कहा है कि बीते 24 घंटों में 19,28,127 टेस्ट किए गए और अब तक देश में 33 करोड़ से ज़्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं।
अपनी राय बतायें