बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 1,17,100 नए मामले सामने आए हैं। यह मामले बीते दिन के मामलों से 28.8% फ़ीसदी ज्यादा हैं। बीते 24 घंटों में 302 लोगों की जान गई है। कल कोरोना के 90,928 नए मामले सामने आए थे। इससे साफ पता चलता है कि संक्रमण बेहद तेज रफ्तार के साथ फैल रहा है।
जिन पांच राज्यों में सबसे ज़्यादा मामले आए हैं, उनमें महाराष्ट्र में 36,265, पश्चिम बंगाल में 15,421, दिल्ली में 15,097, तमिलनाडु में 6,983 और कर्नाटक में 5,031 मामले सामने आए हैं।
बीते साल 6 जून के बाद यह पहला मौक़ा है, जब कोरोना के 1 लाख से ज़्यादा मामले आए हैं। 6 जून को कोरोना के 1,14,460 नए मामले सामने आए थे।
मुंबई, दिल्ली में हालात खराब
मुंबई में रिकॉर्ड संख्या में कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं। 24 घंटे में 20 हज़ार 181 मामले सामने आए हैं। यह अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा संख्या है। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान भी मुंबई में इतने संक्रमण के मामले नहीं आए थे। दूसरी लहर के दौरान सबसे ज़्यादा मामले 4 अप्रैल 2021 को एक दिन में 11,163 केस सामने आए थे।
राष्ट्रीय राजधानी में भी हालात ख़राब हैं। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले गुरुवार को भी तेज़ी से बढ़े और बुधवार से 41 फ़ीसदी ज़्यादा मामले आए। राज्य में 24 घंटे में 15097 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। यह संख्या 8 मई के बाद से सबसे अधिक है।
अपनी राय बतायें