दुनिया भर में कोरोना वायरस से 86,41,521 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 4,59,474 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,516 नए मामले सामने आए हैं और 375 लोगों की मौत हुई है।
भारत में कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 3,95,048 हो गई है। इसमें से 1,68,269 एक्टिव केस हैं और 2,13,831 लोग ठीक हो चुके हैं।
भारत में अब तक कोरोना वायरस से कुल 12,948 लोगों की मौत हो चुकी है।
आईसीएमआर ने कहा है कि 19 जून तक भारत में 66,16,496 सैंपल्स की जांच हो चुकी है।
दिल्ली में शुक्रवार को 3,137 नए मामले सामने आए और 66 लोगों की मौत हुई। अब तक राज्य में कुल 53,116 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 2,035 लोगों की मौत हो चुकी है।
मुंबई में 1,269 नए मामले सामने आने के साथ ही अब तक 64,068 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 3,423 लोगों की मौत हो चुकी है।
तेलंगाना में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 499 मामले सामने आए हैं। यह राज्य में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
बिहार में 112 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,290 हो गई है।
अमेरिका में कोरोना वायरस से 1,19,112 और ब्राज़ील में 48,954 लोगों की मौत हुई है।
ब्रिटेन में अब तक 42,546 लोग और इटली में 34,561 लोग कोरोना वायरस के कारण जान गंवा चुके हैं।
अपनी राय बतायें