बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कुछ कमी आई लेकिन मौतों का आंकड़ा बढ़ गया है। इस दौरान संक्रमण के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं और 4,106 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते दिन संक्रमण का यह आंकड़ा 3,26,098 था और 4077 लोगों की मौत हुई थी।
भारत में अब तक कुल 2,49,65,463 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 2,74,390 लोगों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों में ठीक होने वालों का आंकड़ा 3,78,741 रहा।
बीते 24 घंटों में जिन पांच राज्यों में संक्रमण के मामले सबसे ज़्यादा हैं, उनमें महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। महाराष्ट्र में 34,389, तमिलनाडु में 33,181, कर्नाटक में 31,531, केरल में 29,704 और आंध्र प्रदेश में 24,171 मामले सामने आए हैं। यह संक्रमण के नए मामलों का 54.37 फ़ीसद है। इस दौरान सबसे ज़्यादा मौत महाराष्ट्र में 974 मौत हुई हैं जबकि कर्नाटक में 403।
महाराष्ट्र में घट रहे मामले
महाराष्ट्र में भी संक्रमण के मामले घटते हुए दिख रहे हैं। महाराष्ट्र में कुछ हफ़्ते पहले तक 60 हज़ार से ज़्यादा कोरोना पॉजिटिव केस आ रहे थे, लेकिन अब इस मामले में एक राहत की ख़बर है। पिछले कई हफ़्तों बाद 40 हज़ार से कम पॉजिटिव केस आने लगे हैं। हालाँकि, मौत के अधिक मामले चिंता का कारण बने हुए हैं। बीते दिन 974 मौतों के अलावा शनिवार को 960 मौतें दर्ज की गईं। इससे एक दिन पहले 695 लोगों की मौत हुई थी।
अपनी राय बतायें