बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,38,018 नए मामले सामने आए हैं और 310 लोगों की मौत हुई है। कल कोरोना के 2,58,089 मामले सामने आए थे। बीते दिन भी कोरोना के नए मामलों में कमी आई थी। इससे पता चलता है कि कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है।
हर दिन का पॉजिटिविटी रेट 14.43% जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 14.92% है। एक्टिव मामलों की संख्या 17,36,628 है।
कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र और दिल्ली हैं। हालांकि इन दोनों राज्यों में भी संक्रमण के मामले गिरे हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 31,111, दिल्ली में 12,527 मामले सामने आए हैं।
उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 8,891 हो गया है।
12 से 14 साल के बच्चों को लगेगी वैक्सीन
अब 12 से 14 साल की उम्र के बच्चों को भी वैक्सीन लगाए जाने की तैयारी है। नेशनल टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन इम्यूनाइजेशन (एनटीएजीआई) के चेयरमैन डॉ. एनके अरोड़ा ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि इस आयु वर्ग के बच्चों को फरवरी के अंत में या मार्च की शुरुआत में वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी।
डॉक्टर अरोड़ा ने बताया कि उनका लक्ष्य 15 से 17 साल के सभी 7.4 करोड़ बच्चों को जनवरी के अंत तक वैक्सीन की पहली डोज देने का है। उसके बाद दूसरी डोज को फरवरी की शुरुआत में देकर महीने के अंत तक इस आयु वर्ग के सभी बच्चों को दूसरी डोज लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।
डॉक्टर अरोड़ा ने कहा कि इसके बाद हम 12 से 14 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू करना चाहते हैं और ऐसा फरवरी के अंत या मार्च की शुरुआत में होगा।
अपनी राय बतायें