पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
पूर्णिमा दास
बीजेपी - जमशेदपुर पूर्व
जीत
चंपाई सोरेन
बीजेपी - सरायकेला
जीत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले में आज फिर से बड़ी गिरावट आई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी आँकड़ों के अनुसार 24 घंटे में देश में 2.09 लाख केस आए हैं। जबकि एक दिन पहले रविवार को 2.34 लाख केस आए थे। यानी एक दिन में क़रीब 30 हज़ार केस कम आए हैं।
इससे पहले भी केस लगातार कम होते आ रहे हैं। शनिवार को एक दिन में कोरोना संक्रमण के 2.35 लाख मामले सामने आए थे और 871 लोगों की मौत हुई थी। शुक्रवार को कोरोना के 2.51 लाख मामले सामने आए थे। अभी कुछ दिन पहले ही केस साढ़े तीन लाख से ज़्यादा आने लगे थे।
हालाँकि चिंता की एक बात यह है कि देश में पॉजिटिविटी दर 14.5% से बढ़कर 15.7% हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में 13,31,198 कोविड टेस्ट किए गए। देश में सक्रिय मामले वर्तमान में 18,31,268 हैं।
देश में एक दिन में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 959 हो गई है। एक दिन पहले 893 लोगों की मौत दर्ज की गई थी। देश में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 4,95,050 हो गई है।
पिछले 24 घंटों में 2,62,628 मरीज ठीक हुए हैं। भारत में अब तक 166.03 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है। बता दें कि 15-18 आयु वर्ग के लोगों को आज से कोविड वैक्सीन की दूसरी खुराक मिलनी शुरू हो जाएगी।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को कुल कोरोना संक्रमण के मामले 3674 दर्ज किए गए। राजधानी में पॉजिटिविटी दर भी घटकर 6.37% हो गई है।
जबकि दिल्ली में 13 जनवरी को इस बार सबसे ज़्यादा 28,867 मामले आए थे। इसके बाद से दिल्ली में दैनिक मामलों की संख्या में गिरावट आई है।
महाराष्ट्र में रविवार को 22,444 नए कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए। अब राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 77,05,969 हो गए हैं।
बीजेपी नेता और भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने ट्वीट किया है, 'आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं। 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें। हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें।'
About Us । Mission Statement । Board of Directors । Editorial Board | Satya Hindi Editorial Standards
Grievance Redressal । Terms of use । Privacy Policy
अपनी राय बतायें