- दिल्ली में गुरुवार को एक दिन में अब तक के सबसे ज़्यादा मामले दर्ज किए गए। 24 घंटे में राज्य में 28,867 नए मामले सामने आए हैं।
- इसके साथ ही दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 29 प्रतिशत तक बढ़ गई है। इसका मतलब है कि हर तीन कोविट टेस्ट में एक पॉजिटिव रिपोर्ट आ रही है।
- दिल्ली में आज की सकारात्मकता दर पिछले साल 3 मई के बाद सबसे अधिक है जब भारत दूसरी लहर से जूझ रहा था।
- पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी में 31 लोगों की मौत हुई है। शहर भर में 62,000 से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
मुंबई में केस कम हुए
- मुंबई में गुरुवार को कोरोना के 13,702 नए मामले दर्ज किए गए। एक दिन पहले की तुलना में यह 16.55 प्रतिशत कम है। बुधवार को 16,420 नए मामले आए थे।
- 24 घंटे में छह मौतें भी दर्ज की गई हैं। शहर में पॉजिटिविटी दर भी 24.38 प्रतिशत से गिरकर 21.73 प्रतिशत हो गई है।
- तमिलनाडु सरकार ने गुरुवार को राज्य में कोरोना मामलों में वृद्धि को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माने को बढ़ाकर अब 500 रुपये कर दिया है। फेस मास्क पहनने, मुंह और नाक को ढंकने का पालन न करने पर पहले 200 रुपये का जुर्माना लगाया जा रहा था।
मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव
- राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, खड़गे बिना लक्षण के हैं और होम क्वारंटाइन में हैं। बयान में कहा गया है कि हाल में उनके दिल्ली कार्यालय में पांच स्टाफ सदस्यों को कोरोना संक्रमण हुआ था।
- असम और नागालैंड के राज्यपाल प्रो जगदीश मुखी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि 15-18 आयु वर्ग के 3 करोड़ से अधिक युवाओं को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिली है।
Great sense of responsibility & enthusiasm among Young India👏
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) January 13, 2022
Over 3 crore youngsters between the 15-18 age group have received 1st dose of the #COVID19 vaccine 💉
I appeal to all my eligible young friends to get vaccinated at the earliest.#SabkoVaccineMuftVaccine pic.twitter.com/TewKNd4pIf
- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार सुबह कहा कि 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं। ये कल से 27.1% ज़्यादा हैं। कल कोरोना के 1,94,720 मामले सामने आए थे।
- बीते 24 घंटों की पॉजिटिविटी दर 13.11 फ़ीसदी है जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 10.80 फ़ीसदी हो गयाी है।
- देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर अब 11,17,531 हो गई है। उधर, ओमिक्रॉन के मामलों का आंकड़ा बढ़कर 5,488 हो गया है।
- कोरोना से सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र, दिल्ली और केरल हैं। महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 46,723, दिल्ली में 27,561 और केरल में 12,742 मामले सामने आए हैं।
- कई विशेषज्ञों ने चेताया है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले और तेजी से बढ़ सकते हैं इसलिए जरूरी है कि केंद्र व तमाम राज्य सरकारें पहले से इंतजाम करके रखें जिससे कोरोना की दूसरी लहर जैसे हालात फिर से न बनें।
अपनी राय बतायें