कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले बढ़कर 4 लाख से ज़्यादा हो गए हैं। शनिवार सुबह ही रिपोर्ट आई थी कि भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 14,516 नए मामले सामने आए थे और कुल संख्या बढ़कर 3,95,048 हो गई थी। लेकिन देर शाम तक 5 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के मामले और आ गए। इस तरह से देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 4,00,412 हो गए। इसके साथ ही कोरोना मरीज़ों के मरने वालों की संख्या 13 हज़ार के क़रीब पहुँच गई है। सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले में देश फ़िलहाल दुनिया में चौथे स्थान पर है।
हालाँकि इसके साथ ही देश में ठीक होने वाले कोरोना मरीज़ों की संख्या भी बढ़कर 2 लाख से ज़्यादा हो गई है। ठीक होने वालों का प्रतिशत क़रीब 54 है। फ़िलहाल क़रीब 1 लाख 70 हज़ार लोग संक्रमित हैं।
महाराष्ट्र भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले में सबसे अधिक प्रभावित राज्य है। राज्य में अब तक 1.24 लाख से अधिक संक्रमण के मामले आ चुके हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 56,845 मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। देश की राजधानी दिल्ली में भी 53,000 से अधिक संक्रमण के मामले आ चुके हैं और यह देश में तीसरा सबसे ज़्यादा प्रभावित राज्य है।
यह लगातार तीसरा दिन है जब भारत ने कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या में रिकॉर्ड छलांग लगाई है। दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में संक्रमण के तेज़ी से फैलने की चिंताओं के बीच कई देश अपने नागरिकों को भारत से बाहर निकाल रहे हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने पिछले 24 घंटों में अब तक सबसे अधिक 1,89,869 नमूनों का परीक्षण किया है। देश में अब तक कुल 66,16,496 नमूनों का परीक्षण किया गया है।
भारत में जहाँ हर रोज़ क़रीब 13-14 हज़ार संक्रमण के मामले आ रहे हैं वहीं भारत से ज़्यादा दो देशों में संक्रमण के मामले आ रहे हैं। अमेरिका में हर रोज़ करीब 30-35 हज़ार और ब्राज़ील में क़रीब 50 हज़ार संक्रमण के मामले हर रोज़ आने लगे हैं। इन दोनों ही देशों में कुल संक्रमण के मामले भारत से ज़्यादा हैं।
दरअसल, दुनिया में तीन देश ही ऐसे हैं जहाँ कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले भारत से ज़्यादा हैं- अमेरिका, ब्राज़ील और रूस। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के आँकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 22 लाख 38 हज़ार से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले आ चुके हैं। वहाँ 1 लाख 19 हज़ार से ज़्यादा मौतें हो चुकी हैं। इसके बाद ब्राज़ील में 10 लाख 32 हज़ार संक्रमण के मामले आए हैं और क़रीब 49 हज़ार लोग मारे जा चुके हैं। रूस में 5 लाख 76 हज़ार से ज़्यादा पॉजिटिव केस आ चुके हैं और क़रीब 8 हज़ार लोगों की मौत हुई है।
अपनी राय बतायें