loader

तंजानिया के ज़ांज़ीबार में आईआईटी खोलेगा अपना पहला अंतरराष्ट्रीय कैंपस

आईआईटी भारत के बाहर पहली बार अपना अंतरराष्ट्रीय कैंपस खोलने जा रहा है। अफ्रीकी देश तंजानिया के जांजीबार में आईआईटी मद्रास अपना कैंपस खोल रहा है। इसको लेकर बुधवार को शिक्षा मंत्रालय, आईआईटी मद्रास और तंजानिया की एजुकेशन मिनिस्ट्री के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। इस मौके पर भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और तंजानिया के राष्ट्रपति हुसैन अली म्विनी मौजूद रहे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक अक्टूबर से इस कैंपस का प्रोग्राम लॉन्च किया जाएगा। आईआईटी-एम ज़ांज़ीबार में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय परिसर खोलने के लिए तैयारियां कर चुका है। संस्थान अक्टूबर 2023 तक स्नातक (यूजी) के 50 और स्नातकोत्तर (पीजी) के 20 छात्रों के एक बैच के साथ अपनी कक्षाएं शुरू करने की योजना बना रहा है। आईआईटी मद्रास यहां डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कार्यक्रम भी लांच करेगा। ज़ांज़ीबार में स्थित आईआईटी का यह परिसर अगले तीन से पांच वर्षों के भीतर पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। 

ताजा ख़बरें

फरवरी में पांच प्रोफेसरों की टीम ने किया था दौरा

आईआईटी मद्रास के पांच प्रोफेसरों की एक विशेष टीम ने इस साल फरवरी में तंजानिया का दौरा किया था। टीम ने परिसर खोलने को लेकर तंजानिया के अधिकारियों के साथ बैठकें की थी। इस कैंपस के लिए तंजानिया का दौरा करने वाली आईआईटी मद्रास की टीम में प्रोफेसर रघु रेंगास्वामी, प्रोफेसर प्रीति अघालयम, प्रोफेसर लिवी फिलिप, प्रोफेसर केएन सत्यनारायण और प्रोफेसर अन्नामलाई मणि शामिल थे।

कुआलालंपुर और अबू धाबी में भी खुलेगा आईआईटी

मिली जानकारी के मुताबिक ज़ांज़ीबार के राष्ट्रपति हुसैन म्विनी ने इस कैंपस के स्वायत्तता का आश्वासन देते हुए अनुमति दी है। माना जाता है कि आईआईटी को गुणवत्ता बनाए रखने के लिए इसकी गारंटी देने की आवश्यकता होगी। यह कैंपस न सिर्फ ज़ांज़ीबार और तंजानिया बल्कि पूरे पूर्वी अफ्रीकी क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा का उत्कृष्ट केंद्र होगा। इससे इस क्षेत्र के विकास और बेहतर शिक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। आईआईटी का ज़ांज़ीबार परिसर भारत के बाहर खुलने वाले इसके तीन अंतरराष्ट्रीय कैंपसों में से एक होगा। वहीं दो अन्य कुआलालंपुर और अबू धाबी में स्थापित किए जाएंगे।
देश से और खबरें

भारत और तंजानिया के बीच द्विपक्षीय संबंध होंगे मजबूत 

इससे पूर्व 2022 में, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारत और तंजानिया के बीच अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए अपने समकक्षों के साथ कई बैठकें की थी। इसी कड़ी में शिक्षा और रोजगार क्षेत्र के निर्माण के लिए तंजानिया, जिम्बाब्वे, मॉरीशस और घाना के साथ सम्मेलन आयोजित किए गए थे। बैठक के दौरान धर्मेंद्र प्रधान ने तंजानिया में शिक्षा और व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए आईआईटी परियोजना के लिए भारत के समर्थन की बात कही थी। विदेशों में आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के कैंपस खोले जाने की घोषणा के बाद से ऐसी रिपोर्ट्स भी आ रही हैं जिनमें दावा किया जा रहा है कि आईआईटी के विदेशी परिसरों का नाम भविष्य में  "इंडिया इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी" रखा जा सकता है। इनमें प्रतिष्ठित प्रौद्योगिकी संस्थानों की फैक्लटी को विदेश में कुछ समय के लिए प्रतिनियुक्ति पर भेजा जा सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें