“
राज्यसभा में गुरुवार को 28 नोटिस इस मुद्दे पर बहस के लिए दिए गए थे। इसी तरह लोकसभा में भी एक दर्जन से ज्यादा इंडिया के सांसदों ने नोटिस देकर इस पर चर्चा की मांग की थी। लेकिन वहां भी चर्चा नहीं होने पाई।
INDIA की पार्टियां मांग कर रही हैं:
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) December 14, 2023
1. कल संसद में हुई बेहद गंभीर और ख़तरनाक सुरक्षा चूक पर दोनों सदनों में गृह मंत्री विस्तृत बयान दें और उसके बाद इसपर चर्चा हो।
2. घुसपैठ करने वालों को विजिटर पास दिलवाने वाले BJP सांसद प्रताप सिम्हा के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई हो।
मोदी सरकार…
राज्यसभा में टीएमसी सांसद ओ'ब्रायन ने बुधवार की घटना पर चर्चा की मांग की। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने बंगाल के सांसद का नाम पुकारा और उन्हें तुरंत सदन छोड़ने का निर्देश दिया। सभापति धनखड़ ने कहा- "डेरेक ओ'ब्रायन को तुरंत सदन छोड़ने के लिए कहा जाता है... डेरेक ओ'ब्रायन का कहना है कि वो सभापति की अवहेलना करेंगे... डेरेक ओ'ब्रायन का कहना है कि वो नियमों का सम्मान नहीं करेंगे। यह एक गंभीर कदाचार है। यह शर्मनाक है घटना।'' धनखड़ ने ''अव्यवस्थित आचरण'' के लिए तृणमूल सांसद को बाहर करते हुए यह टिप्पणियां की।
इससे पहले गुरुवार सुबह प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद सुरक्षा चूक पर चर्चा करने के लिए वरिष्ठ मंत्रियों से बात की। घटना के समय प्रधानमंत्री संसद में नहीं थे। वो एमपी और छत्तीसगढ़ में दोनों सीएम के शपथग्रहण में गए थे। मोदी सरकार इस मुद्दे पर पसोपेश में है कि वो क्या बयान दे। गृहमंत्री अमित शाह से बयान की मांग हो रही है लेकिन वो गुरुवार को संसद में हंगामे के समय मौजूद नहीं थे। पहले भी कई मुद्दों पर संसद में जब हंगामा हुआ है तो पीएम और गृहमंत्री ने कोई बयान नहीं दिया है।
अभी तक की जानकारी
- सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों से हैं। संसद के अंदर और बाहर प्रदर्शन करने के लिए पिछले 18 महीनों में कई बार मिले। ये चारों ''भगत सिंह फैन क्लब'' नाम वाले फेसबुक पेज पर जुड़े थे।
- चार आरोपियों पर आतंकवाद विरोधी धारा लगाई गई है। पांचवे आरोपी विक्की शर्मा की पत्नी को भी हिरासत में लिया गया है। सभी आरोपी विक्की शर्मा के गुड़गांव आवास पर ठहरे थे।
- छठा आरोपी ललित झा अभी तक फरार है। उसे ही इनका हैंडलर बताया जा रहा है। चारों आरोपियों ने अपने फोन ललित झा के पास जमा करा दिए थे। ललित झा ने संसद के बाहर की घटना का वीडियो बनाया था।
- सभी आरोपी चंडीगढ़ में किसानों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। यह जानकारी पुलिस ने पूछताछ के बाद की है।
- न्यूज एजेंसी एएनआई ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा है कि इस घटना के पीछे कोई बड़ा दिमाग था। लेकिन पुलिस अभी तक उस शख्स तक नहीं पहुंच सकी है और न ही उसके बारे में उसके पास कोई सुराग है।
- संसद में सुरक्षा चूक पर बहस हो रही है। लेकिन कोई भी पार्टी इन युवकों के मुद्दों पर कुछ नहीं कह रहा है। भाजपा इन्हें कांग्रेस समर्थक बताकर राजनीति कर रही है तो कांग्रेस का कहना है कि इन्हें संसद प्रवेश का पास भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा ने दिया है।
अपनी राय बतायें