IGP Kashmir SP Pani on Handwara encounter: Operation is almost over,final search on.We've recovered 2 bodies of terrorists,their identities being ascertained.The reason for prolonged Op is tough terrain along with heavy civilian population.We've lost 3 CRPF&2 J&K Police personnel pic.twitter.com/ML4GCpALOF
— ANI (@ANI) March 3, 2019
Ghaziabad: Family of CRPF constable Vinod Kumar in mourning. Kumar lost his life in an encounter with terrorists in J&K's Handwara on March 1 pic.twitter.com/fIvMKJI992
— ANI UP (@ANINewsUP) March 3, 2019
बता दें कि 14 फ़रवरी को पुलवामा जिले में सीआरपीएफ़ के काफ़िले पर आतंकी हमला हो गया था। इस हमले में सीआरपीएफ़ के 40 से ज़्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पीओके में घुसकर आतंकी संगठन जैश-ए-मुहम्मद के ठिकानों पर बम गिराए थे। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से भारत में घुसने की कोशिश की गई थी। हवा में चली मुठभेड़ के दौरान भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के क़ब्जे वाले कश्मीर में उतरने को मज़बूर होना पड़ा था। पाकिस्तान को दो दिन बाद ही अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था।
अपनी राय बतायें