loader

हैरान न हों, सरकार ने कहा, नोटबंदी में केवल चार मरे

नोटबंदी पर पूछे गए सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने राज्यसभा में बताया है कि नोटबंदी में चार लोगों की जान गई थी। इसमें तीन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के कर्मचारी थे और एक व्यक्ति की लाइन में लगे होने की वजह से जान गई थी।
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बताया कि बैंक ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 44 लाख रुपये दिए। इसमें से तीन लाख रुपये लाइन में लगे व्यक्ति की मौत पर उसके परिजनों को दिए गए। जेटली के अनुसार बाक़ी बैंकों ने बताया कि उनकी शाखाओं के बाहर नोट बदलने के लिए लाइन में लगे किसी व्यक्ति की जान नहीं गई।
माकपा के ई. करीम ने नोटबंदी के दौरान बैंकों में नोट बदलने के लिए लाइन में लगने के दौरान या काम के तनाव के कारण मरने वालों की जानकारी माँगी थी जिसके जवाब में जेटली ने ये बातें कहीं।
जेटली ने जिन चार लोगों के मरने की बात कही है, उनमें तीन बैंककर्मी हैं। यानी सरकार के हिसाब से नोटबंदी की ख़बर के कारण या उस दौरान लाइन में खड़े होने से सामान्य जनों में से केवल एक व्यक्ति मरा जबकि यदि हम उन दिनों प्रकाशित ख़बरों पर नज़र दौड़ाएँ तो कम-से-कम सौ लोगों के मरने के समाचार मिले थे। 
  • 8 नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के नोटबंदी की घोषणा करने के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश के फ़ैज़ाबाद में एक व्यक्ति के सीने में तेज़ दर्द हुआ और उसकी मौत हो गई। (पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें)
  • 11 नवंबर को 73 साल के विश्वनाथ वर्तक की मुलुंद के नवघर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के बाहर घंटों तक लाइन में खड़े रहने के कारण मौत हो गई थी। (पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें)
  • 12 नवंबर को विशाखापट्नम के गजुवाका में एक प्राइवेट अस्पताल के पुराने नोट लेने से इनकार करने पर 18 महीने की बच्ची कोमाली को इलाज नहीं मिल सका था। इससे उसकी मौत हो गई थी। (पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें)

  • 13 नवंबर को यूपी के बुलंदशहर में पुराने नोट न बदले जाने के कारण एक किसान की मौत हो गई थी। उसे अपनी बेटी की शादी के लिए रुपयों की ज़रूरत थी। (पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें

  • 13 नवंबर को दिल्ली के खजूरी खास इलाके में 21 साल की रिज़वाना ने आत्महत्या कर ली थी। रिज़वाना के परिजनों का कहना था कि तीन दिन तक कोशिश करने के बाद भी वह अपने पुराने नोट नहीं बदलवा सकी थी और इस कारण बहुत परेशान थी। (पूरी ख़बर यहाँ पढ़ें
इसके अलावा कई और ख़बरें सामने आई थीं कि नोटबंदी के कारण कई लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा था। इन ख़बरों को इकट्ठा करके कैच न्यूज़ ने रिपोर्ट तैयार की थी। इस रिपोर्ट को आप यहाँ पढ़ सकते हैं।
 जेटली के जवाब से स्पष्ट होता है कि सरकार ने ख़बरों की पुष्टि करने के लिए और पीड़ित लोगों को मुआवज़ा देने के लिए न तो आम जनता से कोई जानकारी माँगी न ही अपने स्तर पर सच्चाई पता लगाने का कोई प्रयास किया। सरकार ने केवल सार्वजनिक बैंकों से पूछा और बैंकों ने जो जवाब दिया, उसी को अंतिम सत्य मान कर अपने कर्तव्यों से हाथ धो लिया।
बता दें कि, मोदी सरकार ने 8 नवंबर, 2016 की आधी रात को 500 और 1,000 के नोटों को रद्द कर दिया था। इसकी घोषणा करते समय पीएम नरेंद्र मोदी ने दावा किया था कि नोटबंदी से जाली नोट और आतंकवाद की फ़ंडिंग पर लगाम लगेगी और काला धन पकड़ा जा सकेगा। हालाँकि, ख़बरों के मुताबिक़ नोटंबदी से कालेधन का कोई पर लगाम नहीं लगी, उल्टे अर्थव्यवस्था लड़खड़ा गई और लाखों लोगों की नौकरियाँ चली गईं।
इस साल नवंबर में केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने भी नोटबंदी के दुष्प्रभावों को स्वीकार किया था। मंत्रालय ने माना था कि नोटबंदी के बाद से नकदी की कमी के चलते लाखों किसान, रबी सीजन में बुआई के लिए बीज-खाद नहीं खरीद सके। इसका किसानों पर बहुत बुरा असर पड़ा था।
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें