गूगल की सबसे ज़्यादा इस्तेमाल होने वाली सर्विस जी मेल और यू ट्यूब सोमवार को 5.30 बजे के आसपास अचानक रुक गईं तो मानो जिंदगी थम सी गई। इसके कुछ ही मिनट के अंदर ट्विटर और फ़ेसबुक पर लोग इसे लेकर चर्चा करने लगे और ट्विटर पर तो यह टॉप ट्रेंडिंग में आ गया। ट्विटर पर #googledown ट्रेंड करने लगा। इससे पता चलता है कि यू ट्यूब और जी मेल को कितनी बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं।
भारत में लोगों ने एक-दूसरे को मैसेज और फ़ोन कर पूछना शुरू किया कि क्या उनके वहां भी जी मेल और यू ट्यूब पर दिक्कत है। थोड़ी देर में ये ख़बर तमाम ख़बरिया पोर्टल्स पर चलने लगी। निश्चित रूप से लोगों को दिक्कत भी हुई।
इस दौरान लोग एक-दूसरे से पूछते रहे कि क्या उनके वहां ये सर्विस फिर से शुरू हो गई हैं। सैकड़ों लोगों ने ट्विटर पर यू ट्यूब और गूगल को टैग किया और पूछा कि आख़िर दिक़्कत कहां पर है। सौरभ साहू नाम के ट्विटर यूजर ने भी गूगल को टैग किया।
I hate this monkey !!
— Sourabhsahu (@100rabhsahu) December 14, 2020
😬#googledown @Google pic.twitter.com/nzeYdjv4ch
When Google goes down, we can't even google why google is down.😅
— Noman Shaikh (@NomanixShaikh) December 14, 2020
Google services down❗ including Youtube, App Store, Google Drive, Gmail, Google Ads, Google Analytics, Search Console and more.
#Google #googledown #GoogleIsDown pic.twitter.com/wKMRL4arn6
लेकिन गूगल ने युद्ध स्तर पर इस काम में जुटते हुए कुछ ही देर में सर्विसेज को चालू कर दिया। माना जाना चाहिए कि 5.30 से 6.10 तक ये सर्विस रूकी रहीं। यानी लगभग 40 मिनट तक लोग परेशान रहे।
अपनी राय बतायें