चीन से शुरू होकर दुनिया भर में फैल रहा कोरोना वायरस अब भारत भी पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा है कि कोरोना वायरस का एक पॉजेटिव केस COVID-19 दिल्ली और दूसरा तेलंगाना में मिला है। दिल्ली में पॉजीटिव मिला शख़्स इटली से आया था जबकि दूसरा व्यक्ति दुबई से भारत आया था। मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि दोनों ही मरीजों की हालत स्थिर है और दोनों की निगरानी की जा रही है।
अमेरिका ने कहा है कि सोमवार को उसके वहां इस वायरस के कारण दूसरी मौत हुई है। इस व्यक्ति की उम्र 70 साल थी। दूसरी ओर चीन में सोमवार को ही इस वायरस के कारण 42 लोगों की मौत हुई है। दुनिया भर में इस बीमारी से अब तक 3 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
अपनी राय बतायें