फ़िल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में रिया चक्रवर्ती की ओर से सुशांत की दोनों बहनों के ख़िलाफ़ दर्ज कराई गई एफ़आईआर को लेकर सीबीआई ने बड़ा बयान दिया है। सीबीआई ने कहा है कि यह एफ़आईआर क़ानून के हिसाब से ग़लत है। एफ़आईआर में रिया ने कहा था कि दोनों बहनों ने सुशांत के लिए फर्जी दवाओं के पर्चे से ग़लत दवाएं ख़रीदीं।
हाल ही में सुशांत की बहनों- प्रियंका और मीतू सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अपील की है कि उन्हें सीबीआई द्वारा गिरफ़्तार किए जाने का डर है और अदालत उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई करे। प्रियंका और मीतू सिंह ने अपनी याचिका में रिया की एफ़आईआर को रद्द करने की मांग की है। जबकि रिया ने अदालत से अपील की है कि वह सुशांत की बहनों की ओर से दायर इस याचिका को खारिज कर दे।
सुशांत की मौत के मामले में उनके परिवार की ओर से रिया चक्रवर्ती पर अभिनेता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया गया। लेकिन एम्स के डॉक्टर्स के पैनल और सीबीआई ने इसे पूरी तरह नकार दिया और कहा कि यह हत्या का नहीं, आत्महत्या का मामला है। इसके बाद रिया पर सुशांत के अकाउंट्स में धोखाधड़ी करने के आरोप लगाए गए लेकिन वे भी ईडी की जांच में बेबुनियाद साबित हुए।
रिया का बड़ा आरोप
सुशांत के परिजनों और कुछ टीवी चैनलों के हमलों से बहादुरी से लड़ने के बाद रिया ने पलटवार किया है। रिया ने बॉम्बे हाई कोर्ट से कहा है कि सुशांत की मौत उनकी बहन प्रियंका सिंह के द्वारा दी गई दवाओं के पांच दिन बाद हुई थी। ये दवाएं डॉक्टर तरूण कुमार की सलाह पर दी गई थीं।
रिया ने सुशांत की बहनों प्रियंका व मीतू सिंह और डॉक्टर तरूण कुमार पर आरोप लगाया है कि सुशांत को झूठे पर्चों के आधार पर दवाएं दी गई थीं। इनमें से वे दवाएं भी शामिल थीं जिनका जिक्र नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटांस (एनडीपीएस) एक्ट में है।
रिया ने अपने जवाब में सुशांत के साथ उनके और उनके परिवार वालों के रिश्तों को लेकर पूरी जानकारी दी है। रिया ने कहा है कि सुशांत की बीमारी की पहचान हो गई थी और वह उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर के इलाज के लिए दवाएं दे रही थी। इससे पहले रिया ने कहा था कि उन्हें इस बात का पता बाद में चला कि प्रियंका सुशांत को कुछ दवाएं दे रही थीं और इन दवाओं के बारे में उनके डॉक्टर ने उन्हें पहले नहीं बताया था।
रिया ने कहा है कि उन्होंने सुशांत से इन दवाओं को नहीं लेने के लिए कहा था क्योंकि उनकी बहन के पास कोई भी मेडिकल योग्यता नहीं थी। इसके कुछ दिन बाद ही सुशांत की मौत हो गई थी। बता दें कि सुशांत की मौत से पांच दिन पहले ही रिया उनका घर छोड़कर चली गई थीं। रिया ने इसे लेकर सवाल उठाया है कि डॉक्टर तरूण के द्वारा दी गई दवाओं की वजह से ही तो कहीं सुशांत की मौत नहीं हुई।
रिया ने कहा है कि प्रियंका, मीतू और डॉक्टर कुमार की इसे लेकर जांच होनी चाहिए कि उन्होंने सुशांत को ग़ैर-क़ानूनी दवाएं कैसे दे दीं। रिया ने लिखा है कि प्रियंका, मीतू और डॉक्टर कुमार के ख़िलाफ़ इस मामले में एक मजबूत केस बनता है।
उन्होंने कहा है कि जिस तरह इन दवाओं को देने की बात तय की गई, वह इंडियन मेडिकल काउंसिल के नियमों का उल्लंघन है। रिया ने लिखा है कि वह सुशांत की मौत के बाद से ही नफ़रत और गुस्से का सामना कर रही हैं।
न्यूज़ चैनलों ने बनाया निशाना
कुछ न्यूज़ चैनलों ने यह ख़बर जोर-शोर से चलाई थी कि रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी के सामने इस बात को कबूल लिया है कि वह ड्रग्स लेती थीं। लेकिन एनसीबी की रिमांड कॉपी सामने आने के बाद पता चला था कि इसमें रिया के ड्रग्स लेने की बात का कोई जिक्र ही नहीं था। तब यह सवाल खड़ा हुआ था कि क्या रिया को जान-बूझकर निशाना बनाया गया।
इसके बाद एनसीबी की ओर से कहा गया कि रिया ड्रग पैडलर हैं लेकिन बॉम्बे हाई कोर्ट के जज ने जांच एजेंसी के इस दावे को ठुकरा दिया। इस महीने की शुरुआत में हाई कोर्ट ने रिया को जमानत दे दी थी। उन्हें लगभग एक महीने तक जेल में रहना पड़ा था। रिया को एनसीबी ने गिरफ़्तार किया था।
अपनी राय बतायें