loader
फिटजी सेंटर

FIITJEE: कई शहरों में सेंटर बंद, FIR दर्ज, स्टूडेंट्स से खिलवाड़, सरकार तमाशबीन

कई दिनों से फिटजी के सेंटरों के बंद होने की सूचनाएं देश के कई शहरों से आ रही हैं। नोएडा-गाजियाबाद, मेरठ में पैरंट्स फिटजी सेंटरों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। लेकिन सरकार की कान पर जूं तक नहीं रेंगी। एडवांस फीस के रूप में वसूले गए करोड़ों रुपये डूब गये हैं। सेंटर बंद होने की सूचनाएं उत्तर प्रदेश, बिहार, एमपी और दिल्ली से आई हैं। यह संस्थान इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स की तैयारी कराता है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक,सेंटर बंद होने का सिलसिला पिछले हफ्ते से चल रहा है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन परीक्षा नजदीक आ चुकी है। इससे स्टूडेंट्स और पैरंट्स को जबरदस्त झटका लगा है। नाराज छात्रों और अभिभावकों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए फीस वापसी की मांग की है। इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन की तैयारी कर रहे इन छात्रों ने 4 से 5 लाख रुपये की एडवांस फीस जमा की थी। फिटजी का मात्र मेरठ सेंटर बंद होने से स्टूडेंट्स के पांच करोड़ रुपये डूब गये हैं।

ताजा ख़बरें

फिटजी के अधिकारियों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण कई टीचरों ने एकसाथ नौकरी छोड़ दी, जिसके बाद कोचिंग सेंटर को बंद करने का फैसला लिया गया। FIITJEE की एक ब्रांच के अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 'संस्थान की वित्तीय स्थिति लंबे समय से खराब थी, समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में कई टीचरों को दूसरी जगहों से ऑफर मिले और लोग वहां चले गए।'

एक ताजा सूचना में गुरुवार को बताया गया कि नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पटना, मेरठ और भोपाल जैसे शहरों में फिटजी कोचिंग सेंटर की शाखाएं बंद हो चुकी हैं। मेरठ FIITJEE सेंटर पर नोएडा से टीचरों का इंतजाम किया गया। लेकिन यह ज्यादा नहीं चल सका। इसके बाद संस्थान बंद करना पड़ा। कई पैरट्ंस ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि निजी कोचिंग संस्थान ने उन्हें पैसे भी नहीं लौटाए। सोशल मी़डिया पर ऐसे कई वीडियो और फोटो शेयर की गईं हैं जिनमें पैरंट्स को संस्थान की अब बंद हो चुकी शाखा के बाहर विरोध प्रदर्शन करते दिखा जा सकता है।
पैरंट्स ने सोशल मीडिया पर लिखा है-  'लगभग छह महीने पहले, कुछ राज्यों में कई FIITJEE कोचिंग संस्थान बंद हो  गए थे। लेकिन नोएडा दिल्ली के कोचिंग सेंटरों पर बताया जा रहा था कि ये सेंटर बंद नहीं होंगे। ये सेंटर फायदे में हैं और फीस देते रहते हैं। हम लोग पहले ही 6-6 लाख रुपये फीस भर चुके हैं। उन्होंने सभी के पैसे ले लिए और हमसे कहा कि कक्षाएं जारी रहेंगी। जब टीचर यहां से भी जाने लगे, तब भी उन्होंने कहा कि हम फिर भी इंतजाम करेंगे।'
दिल्ली में आईआईटी के पास कालू सराय में FIITJEE का सबसे बड़ा सेंटर भी बंद हो गया है। यहां के टीचरों को वेतन नहीं मिल रहा था। इसलिए उनके नौकरी छोड़ने के बाद क्लास बंद हो गईं। कालू सराय सेंटर के सुरक्षा गार्डों ने कहा कि मैनेजमेंट के लोग पांच दिनों से सेंटर पर नहीं आये हैं। FIITJEE वेबसाइट पर दिए गए फोन नंबरों पर की जा रही कॉल को कोई नहीं उठा रहा है।

पटना में भी छात्रों ने आरोप लगाया है कि फिटजी ने मोटी फीस लेने के बाद कोचिंग सेंटर बंद कर दिए। नाराज छात्रों ने इसकी शिकायत पटना के कोतवाली थाने में दर्ज करायी है। फिटजी के निदेशक डीके गोयल, सीएफओ मनीष आनंद, सेंटर हेड राजीव बब्बर और आरके ठाकुर के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है। इन सभी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है।

फिटजी मेरठ सेंटर के इस वीडियो को देखिए-
फिटजी सेंटरों के बंद होने पर एक यूजर ने एक्स पर लिखा है- ये तो होना ही था..!! फिटजी... बायजूस... और भी बहुत कुछ...वे अभिभावकों का आर्थिक रूप से शोषण कर रहे थे और छात्रों और कर्मचारियों के जीवन को नष्ट कर रहे थे। भारत जैसे देश में ऐसा तब तक होता रहेगा जब तक शिक्षा व्यवस्था और अभिभावक नहीं बदल जाते।

इस बीच नोएडा में गुरुवार को एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोचिंग सेंटरों की कई शाखाएं बंद कर दी गई हैं।. यह संस्थान वित्तीय संकट से जूझ रहा है। लाइसेंसिंग और फायर सुरक्षा नियमों के उल्लंघन का सामना कर रहा है। सेक्टर-62 स्थित फिटजी कोचिंग सेंटर में बुधवार शाम अभिभावकों ने हंगामा किया था। अभिभावकों का आरोप है कि कोचिंग सेंटर संचालक पूरी फीस वसूल कर सेंटर बंद कर फरार हो गया है। सेक्टर-58 थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।

देश से और खबरें

गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक धर्मेंद्र शर्मा ने कहा, 'एडीएम (प्रशासन) के निर्देश के बाद, हमारे विभाग की टीम ने दस्तावेजों की जांच की और पाया कि दिए गए पते पर फिटजी केंद्र का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है। यह यूपी कोचिंग रेग्युलेशन एक्ट, 2002 का स्पष्ट उल्लंघन है।' वहीं, शिक्षा विभाग की ओर से कविनगर थाने में दर्ज कराई गई शिकायत में कहा गया है, 'जांच से साफ है कि जो लोग कोचिंग चला रहे थे, उन्होंने अभिभावकों/बच्चों को धोखा दिया और उनसे फीस वसूल की। कृपया एफआईआर दर्ज करें और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करें।' इसके बाद, केंद्र के चार वरिष्ठ अधिकारियों, चेयरपर्सन डीके गोयल, मुख्य ऑपरेशन अधिकारी मनीष आनंद, समूह वित्तीय अधिकारी राजीव बब्बर और केंद्र प्रभारी आशीष गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें