loader
फ़ाइल फ़ोटो

किसान प्रदर्शन: दिल्ली-जयपुर हाईवे आंशिक रूप से खुला

राजस्थान में किसानों के मार्च के कारण दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रविवार को यातायात बाधित रहा। हालाँकि देर शाम तक यह आंशिक रूप से खुल गया। इससे पहले रविवार सुबह ही राजस्थान के शाहजहांपुर से हज़ारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियों में निकले। वे हाथों में तख्तियाँ लिए हुए थे और नारे लगाते चल रहे थे। नये कृषि क़ानूनों पर सरकार के साथ गतिरोध दूर नहीं होने पर किसानों ने अपना आंदोलन अब और तेज़ कर दिया है। उन्होंने शनिवार को ही घोषणा की थी कि वे दिल्ली-जयपुर हाइवे पर रविवार को प्रदर्शन करेंगे। हज़ारों किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे। अब सोमवार से यह प्रदर्शन और भी तेज़ होगा। 

यह कृषि आंदोलन का 18वाँ दिन है। शनिवार को किसानों ने 17 दिन पूरे कर लिए हैं। प्रधानमंत्री मोदी के आश्वासन के बाद भी वे प्रदर्शन से वापस हटने को राज़ी नहीं हुए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि उनकी सरकार किसानों के हित की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

ख़ास ख़बरें

फिक्की के 93 वें वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा था कि कृषि सुधारों से किसानों को नए बाज़ार और प्रौद्योगिकी तक पहुँच मिलेगी और कृषि क्षेत्र में निवेश लाने में मदद मिलेगी जिससे कृषक समुदाय को लाभ होगा। मोदी ने कहा कि कृषि क्षेत्र में लगे लोगों की आय में सुधार के लिए सरकार ने कई पहलें की हैं, किसानों के पास अब मंडियों के साथ-साथ बाहरी पार्टियों में भी अपनी फ़सल बेचने के विकल्प हैं। 

प्रधानमंत्री के आश्वासन के बाद ही किसानों ने आंदोलन को तेज़ करने की घोषणा कर दी।

शनिवार शाम को सिंघु बॉर्डर पर प्रेस कॉन्फ्रेन्स में किसान नेता कमलप्रीत पन्नू ने कहा था कि किसान संगठन चाहते हैं कि इन क़ानूनों को तुरंत वापस लिया जाए और उन्हें किसी भी तरह का संशोधन स्वीकार नहीं है। उन्होंने कहा था कि हम सरकार से बातचीत के लिए तैयार हैं। 

कमलप्रीत पन्नू कहा है कि 14 दिसंबर को आंदोलनकारी देश भर में सुबह 8 से शाम 5 बजे तक डीएम कार्यालयों के बाहर धरना देंगे। पन्नू ने कहा कि 15 दिसंबर के बाद मज़दूरों और महिलाओं की भी किसान आंदोलन में भागीदारी होगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 14 दिसंबर को किसान सिंघु बॉर्डर पर भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमारे आंदोलन को फ़ेल करना चाहती है लेकिन हम शांतिपूर्वक इसे जारी रखेंगे। 

किसानों के समर्थन में डीआईजी ने दिया इस्तीफा

पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी डीआईजी (जेल) लखविंदर सिंह जाखड़ ने किसानों के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। जाखड़ ने प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है, 'मैं आपको बताना चाहता हूँ कि मैं कृषि बिल के ख़िलाफ़ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अपने किसान भाइयों के साथ हूँ। इसलिए मैं इस्तीफा दे रहा हूँ।'

farmers protest holds tractor rally as jaipur-delhi highway partially opened - Satya Hindi

भारतीय किसान यूनियन की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने कहा कि अगर सरकार ने किसानों की मांगें नहीं मानी तो 19 दिसंबर से सिंघु बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया जाएगा। चढ़ूनी ने आरोप लगाया कि दिल्ली की ओर आ रही किसानों की ट्रैक्टर ट्रालियों को रोका जा रहा है। इस बीच दिल्ली पुलिस ने शनिवार को सुरक्षा बढ़ा दी और कई सीमा प्वाइंट पर अधिक बैरियर लगा दी। 

farmers protest holds tractor rally as jaipur-delhi highway partially opened - Satya Hindi

कांग्रेस ने सरकार पर विरोधियों को 'माओवादी’ या ‘राष्ट्र-विरोधी’ घोषित करने का आरोप लगाया है और केंद्र से प्रदर्शन करने वाले किसानों की माँगों को मानने का आग्रह किया है।

विरोधी दलों का यह कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के उस बयान के एक दिन आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि 'असामाजिक तत्व' किसानों के विरोध प्रदर्शन की आड़ में साज़िश रच रहे हैं और उन्होंने किसान समुदाय से अपने मंच के 'दुरुपयोग' नहीं होने देने का आह्वान किया था। 

farmers protest holds tractor rally as jaipur-delhi highway partially opened - Satya Hindi

कई दौर की बातचीत के फ़ेल होने के बाद अब किसान लंबी और जोरदार लड़ाई के लिए मैदान में डट चुके हैं। सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर हरियाणा-पंजाब और कई राज्यों से किसानों का आना जारी है। ऐसे में जब किसान आंदोलन तेज़ होता जा रहा है तो सरकार के भी हाथ-पांव फूल चुके हैं।

शनिवार को दिन में किसानों ने अंबाला में शंभु टोल प्लाजा को फ्री कर दिया था। इसके अलावा करनाल में बस्तारा टोल प्लाजा और यूपी-ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर पर छिजारसी टोल को भी फ्री कर दिया गया। किसानों के आंदोलन को देखते हुए हरियाणा के पलवल, फरीदाबाद और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उत्तर प्रदेश में सभी 130 टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। फ़ायर ब्रिगेड और बाक़ी आपातकालीन सेवाओं को अलर्ट पर रखा गया है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें