loader
शंभू बॉर्डर पर किसानों पर पानी की बौछारें।

दिल्ली मार्च करने वाले निहत्थे किसानों पर तीसरी बार भी आंसू गैस, पानी की बौछारें

शनिवार दोपहर निहत्थे किसानों के समूह ने हरियाणा के शंभू बॉर्डर से दिल्ली की ओर मार्च करने का नई कोशिश की। लेकिन हरियाणा पुलिस ने 101 निहत्थे किसानों पर फिर से आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ीं। इससे पहले, आंदोलनकारी किसानों ने 6 और 8 दिसंबर को ऐसी ही कोशिश की थी। उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। तब कुल 22 किसान घायल हुए थे। हरियाणा सरकार ने शनिवार को किसानों के मार्च के मद्देनजर अंबाला जिले के अधिकार क्षेत्र में आने वाले क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं को 17 दिसंबर को सुबह 6 बजे से रात 11:59 बजे तक निलंबित कर दिया।

17 किसानों के घायल होने के बाद किसानों ने शनिवार के लिए अपना दिल्ली मार्च फिलहाल स्थगित कर दिया। किसान नेताओं का कहना है कि अगर सरकार निहत्थे किसानों से डर रही तो इसमें क्या किया जा सकता है।


बहरहाल, किसानों का आंदोलन आंसू गैस और लाठीचार्ज के बावजूद जारी है। वो दस महीने से पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर बैठे हैं। लेकिन हरियाणा सरकार ने उनका रास्ता रोक रखा है। इस बीच किसान नेता दल्लेवाल की हालत बिगड़ती जा रही है। 

ताजा ख़बरें

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने पहले कहा था कि किसान नेताओं जसविंदर सिंह लोंगोवाल, मलकीत सिंह गुलामीवाला 101 किसानों के निहत्थे मरजीवड़ा जत्थे का शनिवार को नेतृत्व करेंगे। किसानों ने आरोप लगाया कि सरकारी एजेंसियां ​​शांतिपूर्ण विरोध को विफल करने और जनता की भावना को किसानों के खिलाफ करने की कोशिश कर रही हैं। पंधेर ने कहा कि  “हमारे पास सूचनाएं हैं कि कुछ असामाजिक तत्व भीड़ में घुसेंगे और हमारे शांतिपूर्ण विरोध में बाधा डालने की कोशिश करेंगे। हमने अधिकारियों को इसके बारे में सूचित कर दिया है और अपने कार्यकर्ताओं को सतर्क कर दिया है।” 

किसान नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के उस निर्देश का भी स्वागत किया जिसमें सरकार को गतिरोध खत्म करने के लिए किसानों के साथ बातचीत करने के लिए कहा है। दूसरी ओर, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य रामचंदर जांगड़ा के विवादित बयान से शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसान नेताओं में आक्रोश फैल गया है। जांगड़ा ने विवादित बयान में कहा था कि 2020-2021 में किसानों के पहले आंदोलन के दौरान सिंघू और टिकरी बॉर्डर के पास 700 लड़कियां गायब हो गईं। बीजेपी सांसद जांगड़ा ने किसानों के चरित्रहनन की कोशिश की है। किसान नेताओं ने मांग की है कि जांगड़ा पर एफआईआर करके उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाए।

दल्लेवाल पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार प्रदर्शनकारी किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल को फौरन मेडिकल सहायता भेजे। सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस उज्ज्वल भुइयां की बेंच ने कहा कि दल्लेवाल को अनशन तोड़ने के लिए मजबूर किए बिना मेडिकल मदद दी जानी चाहिए।" उन्होंने हरियाणा और पंजाब की राज्य सरकारों को किसानों से सीधा संवाद करने को कहा। अदालत ने कहा कि किसान नेता दल्लेवाल की जान आंदोलनों से भी ज्यादा कीमती है...।

Farmers march to Delhi again today, Supreme Court orders for Dallewal's treatment - Satya Hindi
किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है।

शंभू सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसान संगठनों से बात करने के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित समिति ने शुक्रवार को कहा कि वह किसानों से राजमार्गों को खाली करने और ट्रैफिक शुरू करने के लिए मनाने की कोशिश करेगी। अदालत ने इस पर भी चिंता जताई है। 

देश से और खबरें

इस बीच, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और पंजाब के एडवोकेट जनरल गुरमिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों को अपना स्थान बदलने के लिए मनाने की कोशिश करने के समिति के सुझाव पर सहमति व्यक्त की है।

(इस रिपोर्ट का संपादन यूसुफ किरमानी ने किया)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें