loader

किसान प्रदर्शन: मंत्री बोले- बातचीत सकारात्मक, अब रविवार को वार्ता

पंजाब में प्रदर्शनकारी किसानों और केंद्रीय मंत्रियों के बीच तीसरे दौर की बातचीत गुरुवार देर रात तक चली। वार्ता के बाद इसमें शामिल एक मंत्री ने कहा है कि बातचीत सकारात्मक रही है। अब इस पर अगले दौर की बातचीत रविवार को होगी। यानी इस बीच किसानों का विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा। किसानों ने शुक्रवार को ग्रामीण भारत बंद बुलाया है।

किसानों के विरोध-प्रदर्शन के बीच गुरुवार रात 8.15 बजे शुरू हुई बैठक रात करीब 1.30 बजे ख़त्म हुई। चंडीगढ़ में बैठक पंजाब-हरियाणा सीमाओं पर गतिरोध के बीच हुई। दिल्ली की ओर मार्च कर रहे हजारों किसानों पर पुलिस ने आंसू गैस छोड़े और पानी की बौछार की। प्रदर्शनकारियों की मांगों में मुख्य रूप से फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी की गारंटी देने वाला कानून और कृषि कानून में छूट समेत 12 मांगें शामिल हैं।

ताज़ा ख़बरें

एक रिपोर्ट के अनुसार बैठक के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि बातचीत बहुत सकारात्मक रही और उन्होंने रविवार शाम को फिर से मिलने का फैसला किया है। किसान यूनियन के नेताओं ने एमएसपी, स्वामीनाथन रिपोर्ट और कर्ज माफी पर चर्चा को सार्थक बताया। केंद्रीय नेताओं ने किसान नेताओं को आश्वासन दिया है कि वे राज्य में इंटरनेट बहाल करेंगे और उनके निलंबित किए गए सोशल मीडिया खातों को फिर से बहाल करेंगे।

बैठक में दो केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और पीयूष गोयल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए। बैठक के बाद केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री अर्जुन मुंडा ने संवाददाताओं से कहा कि रविवार की बैठक में मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी, जिसके दौरान दोनों पक्ष समाधान खोजने का प्रयास करेंगे।

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार किसान मजदूर मोर्चा के समन्वयक सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'अगर बैठक के दौरान की गई प्रतिबद्धताओं को लागू किया जाता है तो यह किसानों के लिए बेहद फायदेमंद होगा।' 
देश से और ख़बरें

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय किसान यूनियन (एकता सिधूपुर) के अध्यक्ष जगजीत सिंह दल्लेवाल ने कहा, 'हमने विस्तृत चर्चा की और सरकार ने एमएसपी और साझा ऋण पर बातचीत की आवश्यकता को स्वीकार किया और आगे की चर्चा के लिए प्रतिबद्ध हुई।'

किसान मजदूर मोर्चा के समन्वयक सरवन सिंह पंधेर ने कहा, 'हमने उन्हें बातचीत के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया।' पंढेर ने कहा, 'हमने कहा कि हम पाकिस्तान नहीं हैं। हम शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं, टकराव नहीं।' उन्होंने कहा कि विरोध जारी रहेगा और जनता का समर्थन जुटाने का प्रयास किया जाएगा।

farmers govt meeting positive as protests continue - Satya Hindi

मीडिया को संबोधित करते हुए पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि किसानों की सभी मांगों पर सकारात्मक माहौल में चर्चा हुई। मान ने कहा, 'चूँकि पंजाब का किसान सबसे अधिक प्रभावित है, इसलिए मैं राज्य के प्रमुख के रूप में आगे आया। सभी मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई।' उन्होंने कहा, 'मैंने तीन जिलों में इंटरनेट निलंबन और परीक्षा देने वाले छात्रों पर इसके प्रभाव का मुद्दा उठाया। उनकी गलती क्या है? किसानों ने उन पर दागे गए गोले दिखाए। हमने कहा कि किसानों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाना चाहिए।'

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह केंद्र को तीन बार चर्चा की मेज पर ला चुके हैं और इस मुद्दे के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हैं। केंद्र से हरियाणा सरकार को संयम बरतने के लिए कहने का आश्वासन मिला। उन्होंने कहा, 'हमने उनसे कहा है कि वे हरियाणा सरकार से कहें कि हमारे अधिकार क्षेत्र में गोला-बारूद न चलाएं।'

ख़ास ख़बरें

सीएम ने कहा कि उनकी ओर से किसान नेताओं ने शांति बनाए रखने के लिए पिछले दिन एक अपील जारी की थी और उन्होंने इसका पालन किया है। सीएम ने कहा, 'मैं अपने युवाओं को आंसू गैस के गोले और गोलियों का शिकार नहीं बनाना चाहता।' मान ने कहा, 'मैं पंजाब और पंजाबियों के साथ हूं। राज्य के संरक्षक के रूप में, मुझे 3 करोड़ लोगों का कल्याण देखना है। हम ऐसी स्थिति नहीं चाहते जहां हमें ईंधन और अन्य सामान की कमी का सामना करना पड़े। आंदोलन शांति के साथ जारी रहेगा।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें