loader

विशेषज्ञों ने कहा-भारत में वैक्सीन की क़ीमतें ज़्यादा क्यों?

भारत में जिन वैक्सीन को दुनिया में सबसे सस्ती वैक्सीनों में से एक बताया जा रहा है उनकी क़ीमतों पर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ़ इंडिया और भारत बायोटेक की वैक्सीन की ज़्यादा क़ीमतें वसूली जा रही हैं। जबकि दोनों कंपनियों की ओर से कहा जा रहा है कि वे सरकार को मामूली क़ीमतों पर वैक्सीन उपलब्ध करा रहे हैं क्योंकि वे भी अपनी ज़िम्मेदारी समझते हैं। लेकिन वे यह भी कह रहे हैं कि आम लोगों के लिए वे क़ीमतें क़रीब 1000 रुपये वसूलेंगे। इसी क़ीमत को लेकर पहली बार सवाल उठा, लेकिन बाद में सरकार को जिस क़ीमत पर वैक्सीन मुहैया कराई जा रही है उस पर भी सवाल उठे। 

ताज़ा ख़बरें

सरकार की ओर से सीरम इंस्टीट्यूट को जब कोविशील्ड की पहली खेप के लिए 1.10 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया गया तो हर वैक्सीन के लिए 200 रुपये क़ीमत वसूली गई। जीएसटी के अलग से 10 रुपये जोड़े गए। सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कंपनी द्वारा विकसित वैक्सीन तैयार कर रहा है। ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका कंपनी द्वारा विकसित वैक्सीन को ही यूरोप में प्रति डोज 1.78 यूरो यानी क़रीब 160 रुपये में बेचा गया है।

न्यूज़ पोर्टल 'पोलिटिको' ने बेल्जियम की समाचार वेबसाइट एचएलएन के हवाले से ख़बर दी है कि बेल्जियम के बजट स्टेट सेक्रेटरी ईवा डी ब्लीकर ने गुरुवार को यूरोपीय संघ द्वारा खरीदे गए प्रत्येक टीके की क़ीमत के साथ एक टेबल को ट्वीट किया। हालाँकि, बाद में ट्वीट को हटा दिया गया। लेकिन वेबसाइट ने इसकी स्क्रीनशॉट को प्रकाशित कर दिया। 

इसी आधार पर तुलना कर कहा जा रहा है कि जब बेल्जियम में ऑक्सफ़ोर्ड-एस्ट्राज़ेनेका की वैक्सीन क़रीब 160 रुपये की पड़ रही है तो भारत सरकार को 200 रुपये की क्यों पड़ रही है। कहा तो यह जा रहा है कि क़ायदे से बेल्जियम में इसकी क़ीमत भारत से ज़्यादा होनी चाहिए थी।

भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को लेकर भी ऐसे ही सवाल उठाए जा रहे हैं। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार कोवैक्सीन के एक डोज की सरकारी ख़रीद 295 रुपये की पड़ रही है। वह भी तब जब इस वैक्सीन को क्लिनिकल ट्रायल मोड में अनुमति दी गई है क्योंकि तीसरे चरण के क्लिनिकल ट्रायल के आँकड़े के बिना ही इसके आपात इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है। 

experts question coronavirus vaccine price given by government - Satya Hindi

बता दें कि कोवैक्सीन पर विवाद के बाद 'द इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा था, 'यह बैक-अप की तरह है। अगर हमें लगता है कि केस नहीं बढ़ रहे हैं तो हम अगले महीने की शुरुआत में भारत बायोटेक का डेटा आने तक सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन का ही इस्तेमाल करेंगे। यदि वह डेटा पर्याप्त रूप से ठीक पाया जाता है तो सीरम इंस्टीट्यूट की वैक्सीन की तरह ही स्वीकृति मिल जाएगी। परोक्ष रूप से सुरक्षा प्रोफ़ाइल को देखते हुए यह (कोवैक्सीन) एक सुरक्षित टीका है, हालाँकि हम नहीं जानते कि यह कितना प्रभावशाली है।'

experts question coronavirus vaccine price given by government - Satya Hindi

इन्हीं विवादों के बीच वैक्सीन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। 'टीओआई' के अनुसार, दवाओं के क्षेत्र में काम करने वाले एक एनजीओ ऑल-इंडिया ड्रग एक्शन नेटवर्क के एस श्रीनिवासन ने कहा, 'सरकार को बेहतर क़ीमत के लिए बातचीत करनी चाहिए थी और सभी को मुफ्त में वैक्सीन की पेशकश करनी चाहिए थी। लागत लगभग 100 रुपये होनी चाहिए, जो कि इस पैमाने की अर्थव्यवस्थाओं के साथ होती है। छोटा मार्जिन लेकर भी चलें तो वे संभवतः 60-60 रुपये ज़्यादा भुगतान कर रहे हैं।'

सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा सरकार को 200 रुपये में दी जाने वाली वैक्सीन की क़ीमत खुले बाज़ार में 1000 रुपये रखने पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।

टीओआई के अनुसार, सार्वजनिक स्वास्थ्य में विशेषज्ञता प्राप्त वकील लीना मेंघेनी ने कहा, 'सरकार उत्पादन की लागत, लाइसेंस की शर्तों और इस तरह के विवरण के मामले में कंपनियों से पारदर्शिता की माँग कर सकती है। लाभ मार्जिन अनुचित नहीं हो सकता है- सार्वजनिक क्षेत्र की क़ीमत के चार से पाँच गुना ज़्यादा।'

बता दें कि सीरम इंस्टीट्यूट के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा था, 'हमने पहली 1 करोड़ कोरोना वैक्सीन को विशेष दाम 200 रुपये प्रति डोज में दिया। भारत सरकार ने इसके लिए हमसे गुजारिश की थी कि वह आम लोगों, ग़रीबों और स्वास्थ्य कर्मियों की मदद करना चाहती है। इसके बाद हम खुला बाज़ार में टीके को 1000 रुपये प्रति डोज के हिसाब से बेचेंगे।'

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें